सांसद खेल स्पर्धा प्रतियोगिता के भव्य आयोजन को लेकर सांसद कैसरगंज की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न

Daily Samvad
3 Min Read

विजय बहादुर तिवारी
डेली संवाद, गोण्डा
जनपद में सांसद खेल स्पर्धा प्रतियोगिता का भव्यता के साथ आयोजन होगा। खेल स्पर्धा प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर मंगलवार को सांसद कैसरगंज/राष्ट्रीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में तैयारी बैठक आयोजित हुई जिसमें आयोजन की रूपरेखा पर चर्चा के साथ ही विभागीय अधिकारियों तथा अन्य लोगों से विचार विमर्श किया गया।

बैठक में सांसद कैसरगंज श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री की मंशानुरूप जनपद में खेल स्पर्धा प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है जिसमें कबड्डी, दौड़, खो-खो, बैडमिंटन, भारोत्तोलन, ताईक्वाण्डो, वालीबाल, क्रिकेट सहित कुल 11 प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जाएगा।

आयोजन को लेकर कार्ययोजना बना लें

उन्होंने खेल विभाग, नेहरू युवा केन्द्र, जिला युवा कल्याण अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, सभी खण्ड विकास अधिकारियों तथा अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अगले तीन दिन के अन्दर ग्राम पंचायत, न्याय पंचायत तथा ब्लाक स्तर पर प्रतियोगिताओं के आयोजन को लेकर कार्ययोजना बना लें।

उन्होंने कहा कि स्वयं उनके स्तर से प्रत्येक ब्लाक हेतु जिम्मेदार लोगों को लगाया है परन्तु विभागीय अधिकारी इसमें अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित कराते हुए प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन सम्पन्न कराएं। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु 10 नवम्बर से 20 नवम्बर तक पंजीकरण होगा।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने विभाग की कार्ययोजना तैयार करा लें। खण्ड विकास अधिकारियों तथा अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे ब्लाक एवं नगर निकाय स्तर पर प्रतियोगिता के आयोजन की रूपरेखा तैयार कर ग्राम प्रधानों एवं सभासदों के साथ बैठक कर तैयारी शुरू कर दें।

उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि विभिन्न स्तरों पर खेल के मैदान चिन्हित कर वहां की साफ-सफाई, खेल सामग्री का प्रबंधन, प्रतियोगिता के आयोजन के लिए विभिन्न प्रकार की समितियों का गठन कर उनकी बैठक करा लें। उन्होंने बताया कि ब्लाकवार आयोजन की तिथियां निर्धारित की गई हैं जिसके अनुसार प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।

ये लोग रहे मौजूद

बैठक में डीएम मार्कण्डेय शाही, विधायक सदर प्रतीक भूषण शरण सिंह, सीडीओ शशांक त्रिपाठी, एएसपी शिवराज, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष दीपक गुप्ता, प्रतिनिधि संजीव सिंह, जिला क्रीड़ा अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित विभागीय अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर निकाय व अन्य उपस्थित रहे।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *