समाज की बेहतरी के लिए लड़कियों को पढ़ाई के अधिक से अधिक अवसर मुहैया करवाए जाएं: मुख्यमंत्री चन्नी

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, कुराली
मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी आज पडियाला में एस.बी.एस खालसा कॉलेज (लड़कियाँ) में पहुँचे, जहाँ उन्होंने कॉलेज की प्रशासनिक समिति और छात्राओं के साथ मुलाकात की। इस मौके पर संक्षिप्त समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी बेटियों को समाज में आगे बढऩे के लिए पढ़ाने के लिए विशेष प्रयास करने चाहिएं।

उन्होंने कहा कि यदि परिवार में लडक़ी तालीम हासिल करने जाए तो पूरी पीढिय़ाँ पढ़ जाती हैं, जो हमारे समाज की बेहतरी के लिए बहुत ज़रूरी है। मुख्यमंत्री इस मौके पर कॉलेज की छात्राओं को भी मिले और उनकी हौसला अफज़ाई की। मुख्यमंत्री चन्नी ने सम्बोधन करते हुए पूर्व विधायक मरहूम स. बचित्तर सिंह और स. राजबीर सिंह पडियाला को याद करते हुए कहा कि इस परिवार की पंथ रत्न स्वर्गीय जत्थेदार गुरचरण सिंह टौहड़ा जी के साथ घनिष्ठ संबंध से सभी परिचित हैं।

समाज कल्याण में बढ़-चढक़र योगदान दिया

इस सांझ के चलते ही इस परिवार द्वारा इलाके में हमेशा ही समाज कल्याण में बढ़-चढक़र योगदान दिया गया और अब भी इस परिवार की अगली पीढ़ी द्वारा इन समाज कल्याण के कार्यों को बड़े स्तर पर आगे जारी रखा जा रहा है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने एस.बी.एस खालसा कॉलेज पडियाला को 10 लाख रुपए अनुदान देने का ऐलान करते हुए कहा कि गुरप्रताप सिंह पडियाला के नेतृत्व में परिवार द्वारा इस इलाके में लड़कियों को उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए बहुत ही सराहनीय प्रयास किया जा रहा है।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि खरड़ इलाके के सरपंचों की बैठक की जाएगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि इलाके की ज़रूरतों के अनुसार विकास के लिए बड़े फ़ैसले लिए जाएंगे। इससे पहले कॉलेज मैनेजमेंट कमेटी के चेयरमैन गुरप्रताप सिंह पडियाला ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा लोक कल्याण के लिए लिए जा रहे फ़ैसलों से समाज के हर वर्ग को बड़ी राहत मिली है।

भ्रष्टाचार मुक्त साफ़-सुथरी दिवाली मनाने का मौका

गुरप्रताप पडियाला ने कहा कि ख़ासकर यह पहली बार हुआ है कि दिवाली के अवसर पर आम लोगों को ख़ासकर दुकानदारों के साथ मिलकर भ्रष्टाचार मुक्त साफ़-सुथरी दिवाली मनाने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही मुख्यमंत्री चन्नी के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा कच्चे अध्यापकों को पक्के करना, रेत सस्ती करना, बिजली सस्ती, गरीब लोगों को घरों का मालिकाना हक देना और पानी के बिल माफ करने जैसे बहुत ही बड़े फ़ैसले कुछ दिनों में ही लेकर लोगों के दिल जीत लिए हैं।

CM चन्नी और सिद्धू के साथ केजरीवाल पर रूबी ने निकाली भड़ास

https://youtu.be/i0-YAu98UbQ

लेटेस्ट हिन्दी न्यूज के लिए इसे क्लिक करें और हमारे Telegram ग्रुप को अभी ज्वाइन करें















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *