हरियाणा में नहीं यूपी के गोंडा में हैं राष्ट्रीय स्तर की पहलवान निशा दहिया, गोली किसी दूसरी निशा को लगी, देखें VIDEO

Daily Samvad
2 Min Read

विजय बहादुर तिवारी
डेली संवाद, गोण्डा
नेशनल महिला पहलवान निशा दहिया गोंडा के नंदिनी नगर में हैं। रेलवे टीम से कल वह नेशनल चैंपियनशिप के लिए मैदान में दांव दिखाएंगी। उनको गोली लगने की खबर से खलबली मच गई। रेलवे के कोच कृपा शंकर सिंह ने कहा कि नेशनल खिलाड़ी निशा दहिया गोंडा में हैं और कल मैट पर उतरेंगी। झूठी अफवाह फैलाई जा रही है।

वहीं राष्ट्रीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि गुरुवार को प्रतियोगी का शुभारंभ होगा। हरियाणा के सोनीपत में नेशनल लेवल की कुश्ती प्लेयर निशा दहिया, उनके भाई व मां को गोली मारने की खबर गलत है। पहलवान निशा दहिया खेलने एक वीडियो जारी कर खुद को सुरक्षित बताया।

कहा मैं पूरी तरीके से ठीक हूं 

जारी एक वीडियो में अपनी मृत्यु की ख़बर को फेक बताते हुए पहलवान निशा दहिया ने कहा,”मेरा नाम निशा है। मैं सीनियर नेशनल खेलने के लिए गोंडा में हूं। मैं ठीक हूँ। यह एक फेक न्यूज है। मैं ठीक हूं। गोंडा में सीनियर नेशनल चैंपियनशिप कुश्ती खेलने आई निशा दहिया।

भ्रामक खबरों का पहलवान निशा दहिया ने किया खंडन..कहा मैं पूरी तरीके से ठीक हूं ,,मैं गोंडा नेशनल चैंपियनशिप कुश्ती खेलने आई हूं..जो खबरें फैलाई जा रही है भ्रामक खबरें हैं मैं पूरी तरीके से ठीक हूं|पहलवान निशा दहिया की हत्या को लेकर चलाई गई थी भ्रामक खबर।

पहलवान निशा दहिया ने वीडियो शेयर कर बताया सच…. किया भ्रामक खबर का खंडन, वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करें

https://www.youtube.com/shorts/aoQrE6OSVqU















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *