डेली संवाद, चंडीगढ़
उप मुख्यमंत्री ओपी सोनी ने स्वास्थ्य अधिकारियों को हिदायत की कि टीकाकरण की प्रक्रिया में शामिल होने पर आशावर्करों के साथ किए वायदे के अनुसार उनको कोविड वैक्सीनेशन सम्बन्धी प्रोत्साहन राशि तुरंत जारी की जाए। उप मुख्यमंत्री ओ.पी. सोनी ने आदेश दिया, ‘‘राज्य के कोने-कोने तक लोगों को कोविड टीकाकरण के लिए प्रेरित करना, वैक्सीन के बारे में उनके संदेहों को दूर करना और निश्चित आबादी के लिए टीकाकरण को सुनिश्चित बनाना स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा दी गई बेमिसाल सेवा है।
ओपी सोनी ने कहा कि उम्मीदों के अनुसार सेवाएं दी जा रही हैं और इसलिए उनके द्वारा निभाई गई सेवा के बदले बिना किसी देरी के प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए।’’ आशावर्करों और वॉलंटीयर यूनियन पंजाब द्वारा प्रोत्साहन जारी करने के सम्बन्ध में उन तक पहुँच की गई।
उप मंत्री के साथ मुलाकात की और अपनी माँगे रखीं
इससे पहले एनएचएम कर्मचारी यूनियन पंजाब, एनएचएम नर्स ऐसोसीएशन, आशावर्कर्स और वॉलंटियर यूनियन, मान भत्ता और कच्चा कॉन्ट्रैक्ट मुलाजि़म मोर्चा पंजाब और कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालयों (केजीबीई) कर्मचारी ऐसोसीएशन पंजाब समेत विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने उप मंत्री के साथ मुलाकात की और अपनी माँगे रखीं।
माँगे मुख्य तौर पर एनएचएम कर्मचारियों को रेगुलर करने और पड़ोसी राज्य हरियाणा द्वारा वेतन/मान भत्ता में की गई वृद्धि के बराबर वृद्धि करने के बारे में थीं।
उप मुख्यमंत्री ने माँगों को गौर से सुना और अगली कार्यवाही शुरू करने के लिए उनके मामलों की जाँच करवाने का वायदा किया।
संगठनों के प्रतिनिधियों ने उनकी माँगें ध्यान से सुनने के लिए उप मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया और जल्द कार्यवाही करने के लिए आग्रह किया।
CM चन्नी और सिद्धू के साथ केजरीवाल पर रूबी ने निकाली भड़ास
https://youtu.be/i0-YAu98UbQ
लेटेस्ट हिन्दी न्यूज के लिए इसे क्लिक करें और हमारे Telegram ग्रुप को अभी ज्वाइन करें







