नई दिल्ली। पंजाब भाजपा के नेताओं ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इससे भारत-पाक के बीच बंद पड़ा करतारपुर कॉरिडोर आगामी 19 नवंबर को श्री गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व से पहले खुल सकता है। इसका संकेत पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मीटिंग के बाद भाजपा महासचिव तरूण चुघ ने दिए।
तरुण चुघ ने कहा कि पंजाब से गए भाजपा नेताओं ने उनके आगे यह मुद्दा उठाया है। जिस पर पीएम ने गौर करने का भरोसा दिया है। पीएम के बाद भाजपा नेताओं की शाम को राष्ट्रीय प्रधान जेपी नड्डा और कल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात होगी।
करतारपुर कॉरिडोर कोरोना की वजह से पिछले साल से बंद
करतारपुर कॉरिडोर कोरोना की वजह से पिछले साल से बंद है। इसको लेकर पंजाब के सीएम चरणजीत चन्नी और विरोधी अकाली दल भी मुद्दा उठाते रहे हैं। भाजपा नेता हरजीत ग्रेवाल ने भी इसकी पुष्टि की कि संगत खुले तौर पर श्री करतारपुर साहिब के दर्शन कर सके, इसलिए यह मांग उठाई गई है।
किसान आंदोलन के मुद्दे पर हरजीत ग्रेवाल ने कहा कि वे चाहते थे कि किसानों की बात भी लेकर जाएं। इस बारे में किसान नेताओं को बताया था कि वे पीएम से मिलने जा रहे हैं। अगर वे अपनी कोई बात रखना चाहते हैं तो बता दें। इस पर किसान नेताओं ने कहा कि उन्हें 2-3 दिन का समय चाहिए।
Shiromani Akali Dal की मुख्य सलाहकार का इस्तीफा। Sukhbir Badal पर लगाए सनसनीखेज आरोप, देखें VIDEO
https://youtu.be/w1_ti3bU-Ws