पल्लकड़। पल्लकड़ में आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, कार्यकर्ता सोमवार सुबह करीब 9 बजे अपने परिवार के साथ कहीं जा रहा था,इसी दौरान घात लगाकार बैठे हमलावरों ने हमला कर दिया।
मृतक की पहचान 27 वर्षीय एस संजीत के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि संजीत अपने क्षेत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यकर्ता के तौर पर सक्रिय था।
पुलिस ने बताया कि संजीत के शरीर पर 50 से ज्यादा बार धारधार हथियार से हमले के निशान मिले हैं। हत्या के बाद इलाके में तनाव का माहौल है और पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी है। फिलहाल जांच जारी है।
जालंधर के मरवाहा आटो ने Maruti कंपनी की True Value की अवैध इमारत में खोल दिया शोरूम, चलेगी डिच
https://youtu.be/fMTO8x6X5PU