दीपक गुप्ता
डेली संवाद, लुधियाना/जालंधर
आज सुबह-सुबह बड़े कॉलोनाइजर पर इनकम टैक्स की छापामारी हुई है। जिन पर छापेमारी हुई, उसमें शिरोमणि अकाली दल के विधायक और हंबड़ा रोड स्थित गोल्फ लिंक अपार्टमेंटस के मालिक मनप्रीत सिंह अयाली का बड़ा नाम शामिल है।
इसके साथ साथ साथ पिछले कुछ ही समय में शहर की मशहूर कॉलोनियों में शुमार सन व्यू इंक्लेव के मालिकों पर भी यह छापामारी जारी है। जिनमें इस कॉलोनी के हिस्सेदार मनु गुप्ता, जगजीत गरेवाल और अन्य के नाम शामिल हैं। यह दोनों कॉलोनाइजर बाडेवाल निवासी हैं।
राजगढ़ पर भी इनकम टैक्स की नजर
इस छापामारी में राजगढ़ इस्टेट का नाम भी लिया जा रहा है लेकिन अभी इस बारे में पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है। जानकारी मुताबिक इस पूरी छापामारी में 100 से अधिक इनकम टैक्स स्टाफ की टीम पूरे पंजाब भर से बुलाई गई है। यह टीमें आज सुबह करीब 5:30 बजे लुधियाना के किचलू नगर ऑफिस में पहुंच गई थी ।
जिसके बाद इन टीमों की ओर से मनप्रीत सिंह अयाली के निवास और अन्य व्यापारिक परिसरों पर छापामारी आरंभ कर दी गई है जानकारों के मुताबिक पिछले करीब 2 से 3 साल में लुधियाना में कुछ कॉलोनियों के दाम आसमान छू गए जिनमें इन कॉलोनाइजर्स की कालोनियां भी शामिल बताई जा रही है।
सन व्यू इंक्लेव जोकि साउथ सिटी के नजदीक अयाली कलां गांव में पड़ती है। इस कॉलोनी में प्रॉपर्टी के दाम कुछ ही महीनों में ₹80 हज़ार प्रति गज़ का स्तर छू गए छू गए गए थे और इस बीच इन इन कॉलोनियों में शहर के कई बड़े फाइनेंसर, राजनेता और सरकारी अफसरों की ओर से करोड़ों रुपए इन्वेस्ट किए जाने की बातें चर्चा में बनी हुई थी।
इनकम टैक्स की फिर नजर
यही नहीं इनकम टैक्स विभाग की नजर जालंधर के कुछ बड़े कालोनाइजर पर भी है। जो हाल ही में फगवाड़ा रोड नकोदर रोड और 66 फूटी रोड पर अपनी कालोनियां और कमर्शियल गतिविधियां की है। इसके साथ बस्तियात इलाके में एक बड़े कालोनाइजर पर इनकम टैक्स की नजर है। इस कालोनाइजर का जालंधर के एक विधायक की भी हिस्सेदारी बताई जा रही है।







