नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश (UP Election) चुनाव की रणनीति को लेकर BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली में बैठक की। बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं।
बैठक में अमित शाह को ब्रज और पश्चिम क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया है। राजनाथ सिह को काशी और अवध क्षेत्र का प्रभार दिया गया है। गोरखपुर और कानपुर के प्रभारी नड्डा खुद होंगे। बैठक मे UP में PM और CM के चुनावी कार्यक्रमों पर भी चर्चा हुई।
मोगा में सफाई सेवकों पर लाठीचार्ज, सूबे में आक्रोश, कामकाज ठप, देखें
https://youtu.be/pddR6RjWeMc







