डेली संवाद, जालंधर
जालंधर के बशीरपुरा मोहल्ले में बड़ा हादसा हुआ है। यहां बेकाबू ट्रक ने ट्रांसफार्मर और बिजली के खंभे पर चढ़ गया। जिससे कई खंभे टूट गए। ट्रांसफार्मर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं, भारत नगर में ओवरलोड ट्रक से बड़ा हादसा होते-होते बचा। यहां ओवरलोड ट्रक नई बनी सड़क में फंस गया।
बशीरपुरा में आज तड़के एक ओवरलोड बेकाबू ट्रक मोहल्ले में घुस गया। जिससे ट्रक ने बिजली के ट्रांसफार्मर और बिजली के खंभे पर चढ़ गया। कई खंभे और ट्रांसफार्मर बुरी तरह से टूट गए। जिससे कई घंटे बिजली नहीं। शिकायत के बाद बिजली कर्मचारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि करीब 7 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
भारत नगर में हादसा होते होते बचा
उधर, भारत नगर में नई बनी सड़क के किनारे एक ओवरलोड ट्रक धंस गया। इस ट्रक पर ईंट लोड था। इलाके के समाजसेवक दीनानाथ प्रधान ने बताया कि करोड़ों रुपए खर्च कर नई सड़क बनाई गई। लेकिन इलाके में ओवरलोड ट्रक का आना-जाना जारी है। मोहल्ले के लोगों ने कई बार ओवरलोड ट्रक आने का विरोध किया, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं की।
ओवरलोड ट्रक ने सड़क किनारे बनाई जा रही रोड गली को नुकसान पहुंचाया है। पानी निकासी के लिए बनाई रोड गली का निर्माण चल रहा है। इस दौरान आज सुबह ओवरलोड ट्रक पहुंचा और रोड गली को नुकसान पहुंचा। जिस जगह ट्रक फंसा है, वहां बिजली का ट्रांसफार्मर लगा है, अगर ट्रक पलट जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था।
रिहाईशी इलाके मेंं घुसा ओवरलोड ट्रक। नई बनी रोड गली में धंसा। लोगों में आक्रोश।
https://www.youtube.com/watch?v=ZfgxRwyyibQ









