चंडीगढ़/ डेरा बाबा नानक। पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू आज श्री करतारपुर साहिब के दर्शन करने के लिए कारिडोर से होकर पाकिस्तान स्थित श्री करतारपुर साहिब गए। बाद में उन्होंने गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब में माथा टेका। वह दर्शन करने के बाद डेरा बाबा नानक लौट आए हैंं।
लौटने के बाद उन्होंने अपनी यात्रा और पाकिस्तान में दिए अपने बयान पर पक्ष रखा। करतारपुर साहिब में पाकिस्तानी पीएम इमरान खान को बड़ा भाई बताने के बारे में सफाई देते हुए कि भारत और पाकिस्तान के बीच एकमात्र रास्ता दोस्ती ही है। दोनों देशोंं की संस्कृति एक है और इसलिए अमन और शांति जरूरी है।
मुझे किसी की परवाह नहीं
उन्होंंने कहा कि कोई मेरी बात का भले बतंगड़ बना ले इसकी काेई परवाह नहीं, लेकिन मैं शांंति और दाेस्ती की बात करता रहूंगा। सिद्धू ने कहा कि दोनाें देश के बीच व्यापार शुरू होना चाहिए। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को बड़ा भाई बताने पर भाजपा द्वारा सवाल उठाने पर सिद्धू ने कहा कि भाजपा को जो कहना है कहती रही। मैं शांति और दोस्ती का हिमायती हूं।
इसके साथ ही सिद्धू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के प्रयासों से ही करतारपुर कारिडोर का सपना पूरा हुआ है। इससे पहले श्री करतारपुर साहिब में मीडिया से बातचीत में सिद्धू ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान को अपना बड़ा भाई बताया।
उनके साथ पंजाब की कैबिनेट मंत्री अरुणा चौधरी और कांग्रेस विधायक कुलजीत सिंह जीरा भी थे। सिद्धू ने कहा कि इमरान खान मेरे बड़े भाई हैंं और उन्होंने मुझे बहुत प्यार दिया है। इस बयान के बाद सिद्धू फिर विवाद में आ सकते हैं। इससे पंजाब में सिद्धू फिर विरोधी नेताओं के निशाने पर आ सकते हैं।
श्री करतारपुर के लिए 370 श्रद्धालुओं को मंजूरी मिली
बाद में पंजाब के शिक्षा मंत्री परगट सिंह भी सिद्धू के जाने के बाद डेरा बाबा नानक में करतारपुर कारिडोर पहुंंचे और इसके बाद पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा श्री करतार साहिब के दर्शन के लिए रवाना हुए। सिद्धू को 18 नवंबर को मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के जत्थे के साथ जाने की अनुमति नहीं मिल पाई थी।
सिद्धू इसे बड़े मौके के तौर पर देख रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘लांघा (कारिडोर) खुल गया है। इसके साथ ही असंख्य संभावनाएं भी खुली हैं। मैं वहां जाकर पंजाब की ‘तरक्की की नई राह’ पर बात करूंगा।’ आज गुरुद्वारा श्री करतारपुर के लिए 370 श्रद्धालुओं को मंजूरी मिली है।
रिहाईशी इलाके मेंं घुसा ओवरलोड ट्रक, फिर हुआ बड़ा हादसा
https://youtu.be/ZfgxRwyyibQ