डेली संवाद, चंडीगढ़
पंजाब में आने वाले विधानसभा 2022 के चुनाव को लेकर कांग्रेस भी अब सक्रिय हो गई है। विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां लगातार कैंपियन करने लगी हैं।
इसके मद्देनजर आज पंजाब कांग्रेस की तरफ से 47 हल्का इंचार्ज के नामों का ऐलान किया गया है। पिछले कई दिनों से पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी और कई वरिष्ठ नेता अलग-अलग शहरों में अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं की नब्ज टटोलने में लगे हुए हैं।
हालांकि इस दौरान पंजाब के बड़े शहरों जैसे कि लुधियाना और जालंधर में कांग्रेस की अंदरूनी राजनीति भी सामने आई है। पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी के सामने ही टकसाली कांग्रेसी नेता लगातार पद ना मिलने से अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।
पढ़ें हल्का इंचार्ज के नाम









