विशाल कपूर
डेली संवाद, लुधियाना
पंजाब के लुधियाना में उस वक्त बीच सड़क हंगामा हो गया, जब एक नशेड़ी आटो ड्राइवर ने स्कूली वाहन को ठोक दिया। नशे में टल्ली आटो ड्राइवर ने स्कूली वाहन को टक्कर मार दी। इसके बाद खुद सड़क पर हंगामा शुरू कर दिया।
जानकारी के मुताबिक नशे में टल्ली आटो ड्राइवर ने स्कूली वाहन को टक्कर मारा। उस वक्त स्कूली वाहन में कई बच्चे बैठे हुए थे। हालांकि कोई हादसा नहीं हुआ, लेकिन बच्चे डर के मारे सहम गए।
इस दौरान जब लोगों ने आटो ड्राइवर को पकड़ा तो वह हंगामा शुरू कर दिया। लोगों ने इस दौरान पुलिस को भी फोन किया, लेकिन मौके पर पुलिस नहीं पहुंची। इस दौरान आटो ड्राइवर के परिवार वाले और उसे अपने साथ लेकर चले गए।
नशे में ठोकी गाड़ी। बड़ा हादसा होते होते बचा। बीच सड़क बवाल
https://www.youtube.com/watch?v=4tKHKvYNZQU