White House वालों के नाम पर जालंधर में काला धंधा: सैंट्रल हलके में तल्हण रोड पर कई एकड़ में काटी अवैध कालोनी, पार्षद-मेयर और कमिश्नर हैं लाचार, अब CM से शिकायत, देखें VIDEO

Daily Samvad
3 Min Read

किरनबीर कौर
डेली संवाद, जालंधर
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और खादी बोर्ड के डायरैक्टर मेजर सिंह और भाजपा के जिला प्रधान अमरजीत सिंह अमरी की इमारत को अवैध बताकर सील करने वाली नगर निगम जालंधर की टीम को सैंट्रल हलके में ढिलवां रोड पर कई एकड़ में काटी गई अवैध कालोनी नजर नहीं आ रही है। कई एकड़ खेत में काटी गई अवैध कालोनी से लाखों रुपए की टैक्स चोरी की गई है।

ढिलवां रोड पर अवैध कालोनी काट कर नगर निगम के खजाने को करोड़ों रुपए की चपत लगाई जा रही है। रामामंडी के आगे तल्हण रोड पर अवैध तरीके से कई एकड़ जमीन में कालोनी काटी गई है। अगर इस कालोनी का एप्रूवल लिया जाता और सरकारी खजाने में फीस जमा करवाई जाती तो करोड़ों रुपए नगर निगम के खजाने में जमा होते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

White House Properties के नाम से लगाई चपत

White House Properties नामक कालोनाइजर और कुछ प्रापर्टी डीलरों ने निगम अफसरों के साथ सांठगांठ कर करोड़ों रुपए का चूना लगाया है। तल्हण रोड पर अमर पैलेस के पीछे और एक कांग्रेसी नेता की कोठी के बीच कई एकड़ जमीन में फैसे खेत में अब धान नहीं, बल्कि कंक्रीट की फसल लहलहा रही है। माडल टाउन के एक कालोनाइजर ने यहां करोड़ों रुपए की सरकारी टैक्स की चोरी कर अवैध रूप से कालोनी काटी है।

सैंट्रल हलके में पड़ते इस इलाके में कालोनाइजर 4 लाख रुपए प्रति मरला कालोनी में प्लाट बेच रहा है। बाकायदा कालोनाइजर ने कालोनी में बोर्ड लगाकर इसकी मशहूरी की है। गुरु अंगद देव पब्लिक स्कूल के पास अमर पैलेस के पीछे काटी जा रही इस अवैध कालोनी पर आज तक न तो बिल्डिंग ब्रांच ने कोई कार्रवाई की और न ही इलाके के कौंसलर ने इस पर रोक लगवाई। जिससे करोड़ों रुपए का नुकसान सरकार को हुआ है।

असली White House के मालिक को पता नहीं

इस संबंध में खबर छपने के बाद White House फर्म के असली मालिक ने डेली संवाद के पत्रकार को अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि White House के नाम से किसी ने फर्जी तरीके से कालोनी में निवेश किया है। उक्त White House के खिलाफ वे पुलिस में शिकायत दर्ज करवाएंगे।

White House  के नाम पर अवैध कालोनी का खेल, करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी

https://youtu.be/TI86Ivt09P8















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *