फतेहपुर। यूपी में बीजेपी प्रदेश अल्पसंख्यक मीडिया प्रभारी को बीच सड़क दौड़ा-दौड़ाकर पीटा तो पूरा वाकया सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता की पिटाई से नाराज फतेहपुर सदर विधायक विक्रम सिंह ने आरोपिती की गिरफ्तारी को लेकर थाने पर ही धरना शुरू कर दिया। हकबकाई पुलिस ने चेयपर्सन प्रतिनिधि/सपा नेता समेत 25 पर रिपोर्ट दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी को देररात दबिश दी। पुलिस ने सपा नेता के आवास से एक पालिका कर्मी को हिरासत में लिया मगर उसके बेहोश होने से बवाल हो गया।
मोहल्ले वालों ने नारेबाजी करते हुए पुलिस पर पथराव कर दिया और पालिका कर्मी को छुड़ाकर जिला अस्पताल ले गए। यहां भी हंगामा हुआ। पालिका कर्मियों ने बेवजह उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। आरोप है कि पुलिस की पिटाई से पालिका कर्मी बेहोश हुआ। बहरहाल पुलिस खाली हाथ लौट आई।
गिरफ्तारी के बाद भी वह कोतवाली से हटेंगे
भाजपा नेता फैजान रिजवी से मारपीट के बाद कोतवाली पहुंचे सदर विधायक समर्थकों संग कोतवाली रजाई गद्दा डालकर जमीन पर बैठ गए। उन्होंने दो टूक चेतावनी दी कि भाजपा सरकार में गुंडई नहीं चलेगी। गिरफ्तारी के बाद भी वह कोतवाली से हटेंगे। विधायक के दबाव में कोतवाली पुलिस देर रात चेयरपर्सन प्रतिनिधि सपा नेता हाजी रजा के पनी मोहल्ला स्थित आवास पर दबिश देने पहुंच गई। वहां सपा नेता तो नहीं मिले, पारिवारिक भाई पालिका कर्मी आकिब को पकड़ लिया। उसके बेहोश होने पर लोग उग्र हो गए।
पथराव होने से पुलिस बैकफुट पर आई और मोहल्ले वाले कर्मचारी को छुड़ाकर अस्पताल ले गए, जहां डाक्टर ने उसकी हालत नाजुक देख रेफर कर दिया। उधर, ईओ समेत तमाम पालिका कर्मी जिला अस्पताल पहुंचे और पुलिसिया कार्रवाई पर नाराजगी व्यक्त की। कहा कि पुलिस ने बेवजह हिरासत में लेकर पिटाई की है। उन्होंने दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है।







