डेली संवाद, जालंधर
जालंधर उत्तरी हलके में मंदिर की जमीन को कब्जा कर भूमाफिया अवैध रूप से कामर्शियल निर्माण कर रहा है। वहां मार्केट बनाई जा रही है। भू-माफिया कोई और नहीं, बल्कि कांग्रेस पार्टी का नेता और पार्षद पति है। खुद पार्षद पति मंदिर की जमीन पर कब्जा कर अवैध रूप से दुकाने बना रहा है। जिस पर कार्रवाई करने की हिम्मत बिल्डिंग ब्रांच नहीं जुटा पा रहा है।
वेस्ट हलके के विधायक सुशील रिंकू के करीबी और खादी बोर्ड के डायरैक्टर मेजर सिंह की मंजूरशुदा इमारत को सील करने वाले नगर निगम के इंस्पैक्टर, एटीपी और एमटीपी ये हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं कि नार्थ हलके में एक पूर्व मंत्री के चहेते नेता व पार्षद पति की अवैध रूप से बन रही दुकानों पर कार्रवाई कर सकें।
सीएम से शिकायत
आपको बता दें कि दोआबा चौक के पास पार्षद पति की अवैध निर्माण हो रही मार्किट तथा चौक से दूसरी ओर लावण्या सैलून के साथ बन रही अवैध बेसमेंट वाली बिल्डिंग की भाजपा नेता अर्जुन त्रेहन ने CM से शिकायत की है। इस शिकायत के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय ने आईएएस अफसर राहुल तिवारी को जांच के आदेश दिए हैं।
उधर, नगर निगम के अफसरों की बस्ती बावा खेल में राज नगर के पास काटी गई अवैध कालोनी पर भी फुल कृपा है। इस अवैध कालोनी पर नगर निगम की टीम कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। राज नगर के पास बैंक कॉलोनी में बनी अवैध कॉलोनी पर डिच चलाने की न तो निगम अफसर हिम्मत जुटा पा रहे हैं और न ही कालोनाइजर को नोटिस भेज पा रहे हैं।
सावधान! इन लड़कियों से रहें अलर्ट, आपको करेंगी फोन, फिर अश्लील वीडियो भेजकर करेंगी ब्लैकमेल
https://youtu.be/SVKIIxTiNrk







