डेली संवाद, पटियाला
पटियाला के मेयर संजीव शर्मा बिट्टू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर जनरल हाउस की मीटिंग में जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान हाउस की बैठक में करवाई गई वोट में मेयर संजीव शर्मा के खिलाफ 36 वोट पड़े हैं। जबकि पक्ष में 25 वोट पड़े। जिससे चर्चा यह है कि स्तानीय निकाय मंत्री ब्रहम मोहिंदरा ने मेयर संजीव बिट्टू को सस्पैंड कर दिया है।
इससे पहले मेयर संजीव शर्मा बिट्टू ने सरकारी तंत्र पर पुलिस के दुरुपयोग करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जरनल हाउस मीटिंग स्थल तक जाने के लिए कैप्टन अमरिंदर को भी मशक्कत करनी पड़ी। कैप्टन अमरिंदर को जहां निगम ऑफिस से करीब 100 मीटर पहले ही पैदल चलकर आना पड़ा वहीं निगम ऑफिस में एंट्री से पहले उन्हें गेट पर करीब 5 से 10 मिनट तक इंतजार करना पड़ा।
मेयर संजीव शर्मा बहुमत में है
इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस स्टाफ ने उन्हें अपना आईडी कार्ड दिखाने के लिए कहा उसके बाद ही उन्हें निगम ऑफिस में एंट्री दी गई। दूसरी ओर जरनल हाउस की मीटिंग शुरू होने से पहले ही सीनियर डिप्टी मेयर योगेंद्र सिंह योगी मेयर की कुर्सी पर जाकर बैठ गए। इस पर मेयर संजीव शर्मा बिट्टू ने आपत्ति जताई। उन्होंने योगी को उक्त कुर्सी से उठने के लिए कई बार कहा लेकिन योगी ने उनकी बात नहीं मानी।
सावधान! इन लड़कियों से रहें अलर्ट, आपको करेंगी फोन, फिर अश्लील वीडियो भेजकर करेंगी ब्लैकमेल
https://youtu.be/SVKIIxTiNrk







