खुशखबरी: 15 दिसंबर से शुरू हो जाएंगी इंटरनैशनल फ्लाइट्स, केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, पढ़ें

Daily Samvad
2 Min Read

flight

नई दिल्ली। लंबे इंतजार के बाद अब एक बार फिर से नियमित रूप से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें (International Flights) जल्द शुरू हो सकती हैं. सूत्रों के अनुसार सरकार 15 दिसंबर से रेगुलर बेस पर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों (International Flight Resumption) की अनुमति दे सकती है।

हालांकि उन देशों के लिए उड़ानों पर प्रतिबंध जारी रहेगा जहां कोरोना वायरस का संक्रमण (Covid-19 Infection) अभी भी फैला हुआ है. इससे पहले बुधवार को नागरिक उड्डयन मंत्रालय (Ministry of Civil Aviation) की तरफ से भी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को लेकर एक बड़ा ऐलान किया गया था।

कोविड प्रतिबंध लागू किए जाएंगे

सूत्रों ने कहा कि लगभग 14 ऐसे देश हैं जो उड़ानों (International flight services) के शुरू होने का इंतजार कर रहे थे वहां कोरोना के मामलों के फिर से बढ़ने की वजह से उन सभी देशों में अभी भी प्रतिबंध लागू रहेगा. प्रतिबंधित देशों की लिस्ट में यूरोपीय संघ और कुछ अन्य देश भी शामिल हैं जहां कोरोना के नए संस्करण का पता चला है।

सरकार की तरफ से पहले ही कहा जा चुका है कि इस साल के अंत तक कोविड की वजह से उड़ानों (international flight news) पर लगा प्रतिबंध हटा लिया जाएगा. नागरिक उड्यन मंत्रालय ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को शुरू करने से पहले अलग अलग देशों में कोरोना के जोखिम के आधार पर तीन श्रेणियां बनाई जाएंगी. मंत्रालय के अनुसार इस श्रेणी में शामिल देशों के लिए अलग अलग कोविड प्रतिबंध लागू किए जाएंगे।

कांग्रेस नेता ने IAS अफसर को बताया कलंक, देखें VIDEO

https://youtu.be/JGsn0vm3g24










728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *