TET का पेपर लीक, प्रदेशभर में परीक्षा रद्द, STF ने 3 लोगों को उठाया, पूछताछ जारी

Daily Samvad
1 Min Read

लखनऊ। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी ) पेपर लीक होने की आशंका में निरस्त कर दी गई है। एसटीएफ इस मामले में तीन लोगों को शामली से गिरफ्तार कर लिया है साथ ही कई को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि दोनों पालियों की परीक्षाएं निरस्त कर दी गई हैं कि एक महीने के भीतर दोबारा परीक्षा कराई जाएगी।

आपको बता दें कि यूपी टीईटी 2021 की परीक्षा दो पालियों में 2554 केंद्रों पर 28 नवंबर को प्रस्तावित थी। पहली में 12,91,628 और दूसरी पाली में 8,73,553 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसे लेकर गुरुवार को प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा ने समस्त मंडल के कमिश्नर और जनपदों के जिलाधिकारी, प्रशासनिक अफसर, पुलिस आयुक्त, एसएसपी और जिला विद्यालय निरीक्षक के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग की।

पहली बार परीक्षा केंद्रों पर लाइव सीसीटीवी के माध्यम से नजर रखने का प्लानिंग की गई थी। परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल फोन तथा अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पर पूर्णतया प्रतिबंध किया गया।

हुस्न की जाल में फंसा कर ये लड़कियां करती हैं ब्लैकमेल, रहें सावधान

https://www.youtube.com/watch?v=SVKIIxTiNrk&t=62s















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *