जालंधर में सैकड़ों लोगों के साथ करोड़ों रुपए का फ्राड, जीवन प्रभा निधि लिमटिड के खिलाफ लोगों ने पुलिस थाना घेरा, पढ़ें जालसाजी की हैरान करने वाली खबर

Daily Samvad
4 Min Read

रजनीश शुक्ला
डेली संवाद, जालंधर
जालंधर में फ्राड का नया मामला सामने आया है। यहां बस्तियात इलाके के बस्ती शेख अड्डे के निकट जीवन प्रभा निधि लिमटिड बैंक में उस समय हंगामा हो गया, जब लोगों को यह पता चला कि बैंक का दफ्तर बंद करके यहां से सारे फरार हो रहे है। लोगों ने एक महिला सहित दो लोगो को काबू करके थाना-5 के हवाले किया।

इस फ्राड कंपनी के बारे में जैसे-जैसे लोगों को पता चलता गया कि जीवन प्रभा निधि लिमटिड बैंक ने लोगों को झांसा देकर ठग लिया है, तो कई लोग थाने में शिकायत करने के लिए पहुंचे। हरजीत सिंह उर्फ हैप्पी बस्ती नौ, विजय कुमार पुत्र यशपाल निवासी बस्ती शेख, निर्मला पत्नी मोहन लाल निवासी बस्ती शेख, सुखविंदर कौर निवासी बस्ती शेख, माया पत्नी ओम प्रकाश, बलविंदर पत्नी प्रमोद कुमार, ओम प्रकाश निवासी बस्ती शेख ने बताया कि उन्हें इस बैंक में खाता खोलने के लिए कहा गया था।

बैंक उन्हें 30 हजार रुपए का लोन करवा देगा

पीड़ितों ने बताया कि खाता खोलते समय उनसे कहा गया कि 1 हजार रुपए में खाता खुलेगा। 3 महीने एक-एक हजार रुपया जमा करवाने होंगे। इसी पर बैंक उन्हें 30 हजार रुपए का लोन करवा देगा। जिसका ब्याज भी ज्यादा नही होगा। इसी तरह सैकड़ों लोग इनके जाल में फंसते चले गए रहे।

मोहित मोला पुत्र काला बाबा, शिव सेना नेता सरोज पांडे ने बताया कि उनके बैंक मेंभी खाते थे। अब उन्होंने जो किश्ते जमा करवाई हुई थी, उनकी एफडी पूरी हो गई थी और कुछ दिनों में उन्हें रुपए मिलने थे। उन्होंने देखा कि बस्ती शेख अड्डे के निकट जिस स्थान पर इन लोगों ने बैंक खोला हुआ है वह वहां से सामान उठाकर भागने की तैयारी कर रहे है। इस कंपनी ने लोगोें के साथ करोड़ों रुपए की ठगी मारी है।

दीपक यादव और उसकी पत्नी प्रभा पर आरोप

आरोप है कि दीपक यादव और उसकी पत्नी प्रभा ने मिलकर यह सारा फ्राड का खेल किया है। इन लोगों का काम करने का तरीका कुछ इस तरह था जो भी महिला इनके पास खाता खुलवाने के लिए आती वह उसे अपने जाल में फंसा लेते है और उन्हें कमिशन देने का झांसा देकर और महिलाओं को बैंक में लेकर आने के लिए कहती है।

पीड़ित निर्मला और सुखविंदर कौर ने बताया कि उन्होंने 25 के करीब आगे लोगों के खाते खुलवाए है। अब वह उन लोगों को कहा से पैसे देंगे। थाना-5 में लंबे समय तक हंगामा चलता रहा। इस बारे थाना प्रभारी गुरविंदर सिहं से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उनके पास कई लोगों ने शिकायतें दर्ज करवाई है लेकिन बैंक वाले मामलों में एक अलग सैल बना हुआ है, वह रिपोर्ट बनाकर वहां भेजेगे। मोहित मोला और सरोज पांडे ने सभी के साथ मिलकर ठगी मारने वालों के घर को ताला जड़ा है।

डेरे के बाबा की लड़की के साथ शर्मनाक करतूत, देखें

https://youtu.be/NWPUhXH8Pts















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *