जालंधर में छात्रों पर लाठीचार्ज, पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, लड़कियों समेत कई छात्र घायल

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर
पंजाब पुलिस भर्ती में धांधली को लेकर आरोप लगाने वाले छात्रों पर आज पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी। ये छात्र पिछले कई दिनों से पीएपी और बीएसएफ चौक के पास धऱना प्रदर्शन कर रहे हैं। आज ये सभी छात्र पीएपी के मुख्य गेट पर नारेबाजी कर रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया।

पंजाब पुलिस में भर्ती के आरोप को लेकर कई दिनों से सैकड़ों छात्र धरना प्रदर्शन और नारेबाजी कर रहे हैं। कई दिनों से छात्र पीएपी चौक और बीएसएफ चौक पर नारेबाजी कर रहे हैं। जिससे ट्रैफिक समस्या खड़ी हो गई है।

पीएपी कैंपस में पेपर था

शनिवार को पीएपी कैंपस में पेपर था। इसकी जानकारी मिलती ही छात्रों ने पीएपी के मुख्य द्वार को घेर लिया। इस दौरान पुलिस ने छात्रों को समझाने की पूरी कोशिश की। लेकिन छात्र नहीं माने। इसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए छात्रों पर लाठियां चला दी। जिससे कई छात्र घायल हो गए।

घायल छात्रों को सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया। इसमें कई लड़कियां भी शामिल हैं। दूसरी तरफ शहर में आज कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिद्धू और कैबिनेट मंत्री परगट सिंह भी एक कार्यक्रम में पहुंच रहे हैं, जिससे वहां भी हंगामा होने के पूरे आसार हैं।

पुलिस की शर्ममनाक करतूत, पुरुष DCP ने लड़कियों से की हाथापाई, देखें

https://www.youtube.com/watch?v=gUsGqiBRb4s















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *