विधायक सुशील रिंकू के प्रयास से लगवाए जा रहे हैं पार्कों में ओपन जिम : मल्होत्रा, मिंटू
डेली संवाद, जालंधर
जालंधर वेस्ट के विधायक सुशील रिंकू द्वारा वेस्ट हल्के के 30 पार्कों में ओपन जिम लगवाए जाने है जिसके अंतर्गत वार्ड नंबर 45 तथा 46 के संयुक्त शक्ति पार्क बस्ती गुजां तथा बुड्ढा मल ग्राउंड भार्गव कैंप में आज ओपन जिम लगाए गए।
ज्ञातव्य है कि विधायकों को सरकार से मिली ग्रांट का एक बड़ा हिस्सा पार्को में ओपन जिम लगाने और छोटे स्टेडियम बनाने पर किया जा रहा है। वेस्ट हल्के के विधायक सुशील रिकू खुद बाक्सिंग के प्लेयर रहे हैं। तथा वह चाहते हैं कि युवा नशों से दूर रहकर अपनी सेहत के प्रति जागरूक हों।
इस बात की जानकारी देते हुए युवा कांग्रेसी नेता तरसेम थापा ने बताया कि अगले कुछ दिनों में वेस्ट क्षेत्र के लगभग सभी पार्कों में ओपन जिम फिट करवा दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि हाउस की प्रस्तावित मीटिग में इसके एस्टीमेट मंजूर किए जा चुके हैं तथा यह ओपन जिम पार्कों में लगने शुरू हो चुके हैं।
इस अवसर पर योगेश मल्होत्रा, कुलदीप मिंटू, तरसेम थापा,बब्बू, केवल कुमार,पंकज कौड़ा,नव कुंद्रा,विनय बंटी, पिंटू जरेवाल, पंडित मनोज तिवारी, अमन डालिया,प्रिंस बाबा (छल्लेयां वाले),नीटू महाजन एवं अन्य इलाका निवासी उपस्थित थे।