डेली संवाद, जालंधर
जिमखाना क्लब के पहले दिन नामांकन प्रक्रिया में किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन नहीं दाखिल किया। हालांकि अचीवर्स और प्रोग्रेसिव ग्रुप ने अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं। लेकिन कुछ एक पदों पर आपसी खींचतान को लेकर दोनों ग्रुपों की तरफ से आज नामांकन नहीं किया गया। वहीं, लेडीज जिमखाना क्लब में उम्मीदवारों ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन प्रक्रिया 10 दिसंबर तक चलेगी।
शहर के प्रतिष्ठित लोगों में शुमार जिमखाना क्लब में सरगर्मी पूरे शबाब पर है। क्लब का 19 दिसंबर को चुनाव होना है। इसके लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। क्लब में दो गुट बन चुके हैं। एक अचीवर्स ग्रुप को दूसरा प्रोग्रेसिव ग्रुप। इन दोनों ग्रुपों की तरफ से अपने-अपने उम्मीदवार तय कर लिए गए हैं।
जूनियर वाईस प्रेसीडेंट के पद के लिए पेंच फंसा था
सूत्र बताते हैं कि अचीवर्स ग्रुप में जूनियर वाईस प्रेसीडेंट के पद के लिए पेंच फंसा था। उसके लिए जिम संचालक सुमित शर्मा का नाम लगभग फाइनल कर लिया गया है। वहीं प्रोग्रेसिव ग्रुप द्वारा कैशियर के पद के लिए मेजर कोछड़ का नाम लगभग तय कर लिया गया है। इसके हिसाब से अब जूनियर वाईस प्रेसीडेंट पद पर गुलशन शर्मा के मुकाबले सुमित शर्मा जोरआजमाइश करते दिखेंगे।
जिमखाना क्लब के सचिव के पद पर तरुण सिक्का के मुकाबले कुक्की बहल भिड़ेंगे तो जॉइंट सचिव के पद पर अनु माटा के मुकाबले सौरभ खुल्लर होंगे और कैशियर के पद पर अमित कुकरेजा से मेजर कोछड़ का कड़ा मुक़ाबला देखने को मिल सकता है। इस बीच दोनों ग्रुप द्वारा एसपीएस राजू विर्क व धीरज सेठ को तवज्जो नहीं दिया गया। जिससे विर्क और सेठ की क्लब राजनीति पर विराम लगने जा रहा है।
लेडीज जिमखाना क्लब में ये हैं प्रत्याशी
लेडीज जिमखाना क्लब के चुनावों की बात करें तो 15 दिसंबर को मतदान होना है। जानकारी के अनुसार सभी पदों पर सभी उम्मीवार फाइनल हो चुके है। सैक्रेटरी के पद पर किरण भारती, ज्वाइंट सैक्रेटरी के पद पर मनिंदर धीमान, एंटरटेनमेंट सैक्रेटरी के पद पर नीना चौहान, फूड सेक्रेटरी के पद शरण अरोड़ा और कैशियर के पद पर पूनम अरोड़ा उम्मीदवार हैं। लेडीज जिमखाना क्लब में करीब 500 महिलाएं मतदान करेगी।
तो क्या ब्रदर्स ग्रुप WhatsApp पर चुनाव लड़ेगा
जिमखाना क्लब में आजकल एक और ग्रुप बनाया है। यह ग्रुप ग्राउंड से ज्यादा WhatsApp पर ज्यादा सक्रिय है। क्लब में चर्चा यह है कि ब्रदर्स ग्रुप एक WhatsApp ग्रुप है। इस ग्रुप के कुछ मैंबर ही मजाक कर रहे हैं कि क्या इनके उम्मीदवार WhatsApp ग्रुप में चुनाव लड़ेंगे। हालांकि ब्रदर्स के नाम से WhatsApp ग्रुप बनाने वाला का दावा है कि वह अच्छे उम्मीदवारों का साथ देगा। हालांकि इस ग्रुप में कुछ ऐसे तत्व भी जुड़ गए हैं, जो ब्रदर्स ग्रुप का नुकसान पहुंचाने की योजना बना रहे हैं।
CM चन्नी ने आधी रात को किया गुप्त तांत्रिक अनुष्ठान, देखें
https://youtu.be/A8L0nSO9Vd4