CM चन्नी अचानक पहुंचे सरकारी स्कूल, छात्रों से मिलाया हाथा, पूछा – जाणदे हो मैं कौण हां…? देखें LIVE

Daily Samvad
3 Min Read

अमृतसर। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह मंगलवार सुबह बॉर्डर एरिया में ही दौरे पर हैं। सुबह 10 बजे वह DC गुरप्रीत सिंह खेहरा और पुलिस कमिश्नर डॉ. सुखचैन सिंह गिल को साथ लेकर सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल वडाला भिट्‌टेवड पहुंचे। उन्होंने जाते ही स्कूल का मुख्य गेट बंद करवाया और स्टाफ और स्टूडेंट्स के साथ मिले। गौरतलब है कि सोमवार रात भी वह अचानक ही सरहदी गांव खुआली पहुंच गए थे और किसानों से मिले थे।

CM चन्नी ने सुबह अचानक ही अपना काफिला रामतीर्थ रोड पर स्थित गांव भिट्‌टेवड की तरफ घुमा लिया। स्कूल में पहुंचते ही सबसे पहले मेन गेट बंद करवाया। इसके बाद स्कूल प्रिंसिपल नवदीप कौर को लेकर स्कूल का राउंड किया। कक्षाओं में जाकर बच्चे से मिले और उनसे पहला सवाल पूछा- जाणदे हो, मैं कौण हां…? स्टूडेंट्स के साथ हाथ मिलाया। इसके बाद सभी से पूछा कि स्टाफ अच्छे से पढ़ाता है ना, कोई अध्यापक छुटि्टयां तो नहीं करता।

मिड-डे मील की जांच की और रसोई को देखा

इसके बाद वह सीधा प्रिंसिपल ऑफिस पहुंचे और हाजिरी रजिस्टर उठाकर स्टाफ को बुला लिया। CM चन्नी के सहयोगियों ने पूरे स्टाफ की हाजिरी लगाई। दो अध्यापक स्कूल में नहीं थे, इनमें से एक की इलेक्शन ड्यूटी थी तो दूसरे को ऑफिस काम से भेजा गया था। इसके बाद CM चन्नी ने स्टाफ व स्टूडेंट्स के साथ तस्वीर भी करवाई।

CM चन्नी ने बच्चों के मिड-डे मील को देखने की इच्छा जाहिर की। इसके बाद वह प्रिंसिपल के साथ रसोई देखने चले गए। बनता हुआ खाना और रसोई की साफ सफाई को देखा। उन्होंने प्रिंसिपल का हौसला बढ़ाया और धन्यवाद किया कि वह अच्छे से स्कूल को संभाल रही हैं।

एसे पहुंचे स्कूल

सरकारी स्कूल वडाला भिट्‌टेवड एक बावड़ी के किनारे पर है। कहा जाता है कि यह बाउली माता सीता के समय की है। लेकिन अनदेखी के कारण बंद हो चुकी थी। स्कूल स्टाफ ने अपने खर्चे पर इसे साफ करवाने का काम शुरु करवाया।

वहां पड़ी पुरानी ईंटों को देख CM चन्नी बावड़ी की तरफ खींचे चले गए। बावड़ी और उनमें लगीं पुरानी नानक शाही ईंटों को देख वह काफी खुश हुए। डीसी गुरप्रीत खेहरा ने कहा कि वह इस बावड़ी की एक बार जांच करवाएंगे, अगर हो सका तो इसे संभालने का प्रयास किया जाएगा।

सरकारी स्कूल में पहुंचे CM चन्नी, स्टूडेंट्स से मिलाया हाथ

https://www.youtube.com/watch?v=vaB1kcbfOa4













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *