जालंधर में LOTUS CO-OPERATIVE की लूट: गरीब चाय वाले को कर्ज देकर 27% ब्याज वसलूने के लिए घर में भेजे गुंडे, पत्नी और बेटी को धमकाया

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर
जालंधर की लोटस को-आपरेटिव थ्रिफ्ट एंड क्रेडिट सोसाइटी पर 27 फीसदी ब्याज पर रकम देने और फिर उगाही के लिए गुंडागर्दी करने का सनसनीखेज आरोप लगा है। लोटस फाइनांस कंपनी के खिलाफ मुख्यमंत्री, डीजीपी, विजीलैंस, इनकम टैक्स,  पुलिस कमिश्नर और ईपीएफ अफसरों से शिकायत की गई है। शिकायतकर्ता ने कंपनी के मालिक पर FIR दर्ज करने और लाइसेंस कैंसल करने की मांग की है।

शिकायतकर्ता जोगिंदर कुमार ने बताया कि लोटस फाइनांस के गुंडे लोगों से बदमाशी कर रहे हैं। जोगिंदर कुमार ने बताया कि बेअंत नगर के चाय बेचने वाले बलजीत उर्फ बिल्ला ने लोटस फाइनांस कंपनी से 20,000 रुपए उधार लिए थे। गरीब बिल्ला इस पैसे से अपने बेटे को पढ़ाना चाहता था। लेकिन लोटस कंपनी ने इस पर पैसे पर 27 फीसदी ब्याज लगा दिया।

6000 रुपए ब्याज के काट लिए

चाय बेचने वाले बिल्ला ने जोगिंदर कुमार से अपनी परेशानी बताई, तो जोगिंदर कुमार ने बिल्ला की मदद करते हुए खुद अपने नाम पर 30,000 रुपए का केस लगवा लिया। लोटस कंपनी ने 30,000 रुपए की जगह जोगिंदर कुमार को  23,000 रुपए दिए। 7 हजार रुपए कम दिए जाने पर जोगिंदर ने पूछा तो लोटस कंपनी ने कारिंदे ने बताया कि एक हजार रुपए फाइल खर्चा और 6000 रुपए ब्याज के काट लिए गए हैं।

इसके बावजूद जोगिंदर कुमार लोटस कंपनी को समय पर ब्याज दे रहे थे। बावजूद इसके लोटस कंपनी ने जोगिंदर कुमार के घर गुंडे भेजकर एकमुश्त ब्याज और पैसे मांगे। यही नहीं, घर में जोगिंदर कुमार नहीं मिले तो लोटस कंपनी के गुंडों ने उनके बेटी को धमकी दी। जोगिंदर कुमार ने बताया उस वक्त उनके घर पत्नी और बेटी थी।

सीएम और डीजीपी से शिकायत

जोगिंदर कुमार ने पुलिस कमिश्नर को दिए शिकायत में कहा है कि लोटस कंपनी के गुंडों ने उनकी पत्नी और बेटी को जान से मारने की धमकी दी। जोगिंदर कुमार ने बताया कि लोटस कंपनी को जो पैसे उन्होंने जमा करवाए, उसकी कोई पक्की रसीद नहीं दी गई, बल्कि एक सादे कागज पर रिसीविंग दी।

उन्होंने बताया कि अगर एक दिन भी ब्याज देने में लेट हो जाता तो लोटस कंपनी एक दिन का 500 रुपए जुर्माना वसूल करती है। ये गरीबों के साथ सरासर धक्का है। उन्होंने कहा कि गरीबों को ब्याज पर पैसा देकर उसका 27 फीसदी ब्याज उगाही करने वाले लोटस कंपनी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। इस संबंध में लोटस को-आपरेटिव सोसाइटी का पक्ष जानने के लिए फोन पर संपर्क किया गया, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। अगर सोसाइटी अपना पक्ष रखना चाहती है, तो डेली संवाद उसे भी प्रमुखता से प्रकाशित करेगा।

सरकारी स्कूल में पहुंचे CM चन्नी, स्टूडेंट्स से मिलाया हाथ

https://youtu.be/vaB1kcbfOa4















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *