डेली संवाद, जालंधर
विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे जालंधर में कई मामले परत दर परत खुलने लगे हैं। इसे चाहे राजनीतिक लड़ाई कहें, या फिर जनता के पैसे को खुर्दबुर्द करना, लेकिन आखिरकार नुकसान आम जनता का ही हो रहे है। एक ऐसा ही मामला डिस्ट्रक्टि प्लानिंग बोर्ड के दफ्तर का सामने आया है। जिसकी शिकायत डीसी से लेकर मुख्यमंत्री और योजना आयोग के अधिकारियों से की गई है।
जालंधर डिस्ट्रिक्ट प्लानिंग बोर्ड में सबकुछ ठीक नहीं है। आरोप है कि बोर्ड से जुड़े कुछ अधिकारियों ने ऐसी सोसाइटियों को सरकारी धन बांट दिया है, जिसका कोई वजूद नहीं है। यहीं, नहीं आरोप तो यह भी है कि सरकारी धन के बंदरबांट में कुछ राजनीतिक चेहरे भी शामिल हैं। फिलहाल विभाग से आरटीआई के जरिए भी सूचना मांगी गई है।
कैश वापस ले लिया गया
मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, योजना आयोग के चेयरमैन समेत कई अधिकारियों को भेजी गई शिकायत में कहा गया है कि जालंधर डिस्ट्रिक्ट प्लानिंग बोर्ड से जुड़े कुछ लोग अपनी चहेती सोसाइटियों को सरकारी धन का बंदरबांट किया है। आरोप यह है कि उक्त सोसाइटियों को लाखों रुपए के चेक दिए गए, बाद में इसमें से कैश वापस ले लिया गया है।
भाजयुमो नेता अर्जुन त्रेहन का आरोप यह है भी कि जिन सोसाइटियों को चेक दिए गए हैं, उसका कोई आडिट नहीं किया गया है। जिससे बड़े स्तर पर धांधली हुई है। वहीं, इस मामले में अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर का कहना है कि उनकी जानकारी में यह मामला नहीं है।
Aryans Academy पर सनसनीखेज आरोप, देखें
https://youtu.be/v01ZGLuOOkw