डेली संवाद, जालंधर
फुटबाल चौक के पास अवैध रूप से बन रही कामर्शियल इमारत को नगर निगम की टीम ने सील कर दिया। डेली संवाद में छपी खबर के बाद नगर निगम के सुपरिंटैंडेंट ने इस पर कार्रवाई की। इसके साथ ही इस इमारत को गिराने का भी आदेश जारी हो गया है। जिससे इस कामर्शियल इमारत पर कभी भी डिच चल सकती है।
फुटबाल चौक के आस-पास कई अवैध कामर्शियल निर्माण हो रहे हैं। स्पोट्स मार्केट में जहां अवैध रूप से पूरा माल बनाया जा रहा है, वहीं गंगा अस्पताल के ठीक सामने अवैध रूप से दो मंजिला कामर्शियल निर्माण किया जा रहा था। इस अवैध निर्माण की डेली संवाद में खबर छपते ही नगर निगम की टीम एक्शन मोड में आ गई।
निगम ने पहले भी भेजा था नोटिस
फुटबाल चौक के पास स्थित गंगा अस्पताल के सामने बन रही दो मंजिला कामर्शियल निर्माण को नगर निगम की टीम ने बंद करवा दिया है। साथ ही इसमें सील लगा दिया। अधिकारियों ने बताया कि इस अवैध इमारत को गिराने का भी आदेश जारी हो रहा है, जिससे इस पर कभी भी डिच चलाई जा सकती है।
देखें परदे के पीछे का खेल, जहां लाखों का चूना लगाया जाता है
https://youtu.be/NwRScxkcle0







