Punjab News: जालंधर के बैंक में डकैती, 16 लाख रुपए लूट ले गए नकाबपोश, जिले में अलर्ट, देखें VIDEO

Daily Samvad
2 Min Read


रजनीश शुक्ला
डेली संवाद, जालंधर
पंजाब के जालंधर से बड़ी खबर है। यहां मॉडल टाउन से सटे सटे ग्रीन मॉडल टाउन में पंजाब नेशनल बैंक में बुधवार दिनदहाड़े डकैती पड़ गई है। सुबह करीब 9.30 बजे चार डकैत नकाब पहनकर बैंक में घुस गए और धारदार हथियार के बल पर 16 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए।

जानकारी के मुताबिक सुबह 9.30 बजे बैंक खुल गया था, बैंक के अधिकारी और कर्मचारी बैंक में आ ही रहे थे कि चार लोग नकाब लगाकर बैंक के अंदर दाखिल हुए। चारों नकाबपोश सीधे कैशियर के काउंटर के पास गए और कैशियर की गर्दन पर धारदार हथियार रख कर सभी रुपया एक खाली बैग में भरने को कहा।

जानकारी के मुताबिक कैशियर से करीब 16 लाख रुपए की लूट हुई है। बैंक में डकैती के बाद सभी बदमाश फरार हो गए, यही नहीं जाते समय डकैतों ने बैंक का डीवीआर भी साथ ले गए, जिससे सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को नहीं मिल सकी।

PNB में डकैती। लुटेरों ने 16 लाख लूटे। देखें LIVE

https://youtu.be/0k8SsND8-d0

सूचना के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया और मौके पर पुलिस के सीनियर अधिकारी पहुंच गए हैं। बैंक में सुबह डकैती के खबर के बाद पुलिस ने पूरे जिले में अलर्ट जारी कर दिया है। पुलिस ने हर नाके पर सख्ती कर दी है।

छात्रों का भविष्य खराब कर रही है Aryans Academy, पुलिस थाने में हंगामा, FIR की मांग

https://youtu.be/mxsufloGI1Y










728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *