Ludhiana Blast: पंजाब पुलिस के एसपी हेडक्वार्टर की टाइपिस्ट गिरफ्तार, गगन के घर से मिले 50 लाख कैश

Daily Samvad
3 Min Read

विशाल कपूर
डेली संवाद, लुधियाना
लुधियाना ब्लास्ट में पुलिस ने आरोपी गगनदीप की महिला मित्र कमलजीत कौर को गिरफ्तार कर लिया है। कमलजीत कौर जिला खन्ना पुलिस के एसपी हेडक्वार्टर में टाइपिस्ट है। ब्लास्ट से कुछ समय पहले गगनदीप और कमलजीत के बीच बातचीत हुई थी। वहीं एसएसपी खन्ना बलविंदर सिंह मृतक गगनदीप सिंह की पत्नी को भी लुधियाना पूछताछ के लिए लेकर गए हैं।

सूत्रों के अनुसार, मृतक का अंतिम संस्कार रविवार को किया जा सकता है। सूत्रों के अनुसार, पुलिस को गगनदीप के घर से करीब 50 लाख कैश भी बरामद हुआ है। एनआईए और खन्ना पुलिस ने गगनदीप सिंह के गुरू तेग बहादर नगर में बने पुराने घर से दबिश के दौरान लैपटॉप, पैनड्राइव और कैश बरामद किया है। हालांकि अभी किसी पुलिस अधिकारी ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

गगनदीप सिंह को लेकर कई जानकारियां मिली

पुलिस को लुधियाना ब्लास्ट के मुख्य आरोपी गगनदीप सिंह को लेकर कई जानकारियां मिली हैं। जिसमें सबसे महत्वपूर्ण है कि वह एक छोटे से किराए के मकान से कैसे करोड़ों की संपत्ति का मालिक बना। लुधियाना ब्लास्ट का आरोपी गगनदीप सिंह निवासी खन्ना दलीप सिंह नगर में अपने माता पिता और भाई बहन के साथ एक किराए के मकान में रहता था।

पिता अमरजीत सिंह एक ड्राइवर थे। फिर थोडे़ समय बाद गगनदीप सिंह को पुलिस की नौकरी मिल गई। इसके बाद लोन लेकर खन्ना के गुरू तेग बहादर नगर गली नंबर 13 आर में अपना मकान ले लिया पर दो साल पहले ही वहां से घर छोड़कर खन्ना की प्रोफेसर कलोनी में आलीशान घर बना लिया।

खन्ना में पूछताछ करने के लिए केंद्र सरकार की कई एजेंसियों ने डेरा डाल रखा है। खन्ना के सीआई स्टाफ में गगनदीप के घर पर और शहर के अन्य जगह पर कई लोगों से पूछताछ की जा रही है मोबाइल फोन की डिटेल को देखा जा रहा है। जिन लोगों ने उस दिन उस समय गगन से बात की, उन सभी से एनआईए व अन्य से पूछताछ कर रही है। नशा तस्करी में दोनों भाइयों ने करोड़ों की संपत्ति बनाई।

क्रिकेट से संयास लेते ही पंजाब सरकार पर हरभजन सिंह भज्जी ने किया बड़ा हमला, देखें

https://youtu.be/uwlsNPqJeWQ















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *