डेली संवाद, जालंधर
जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन के पास मार्केट में सरेआम दडा सट्टा का धंधा चल रहा है। ये धंधा पुलिस के संरक्षण में चलाया जा रहा है। जिससे काले शीशे के अंदर दड़ा सट्टा का लाखों रुपए का धंधा हो रहा है। इससे कई लोगों के घर तबाह हो गए हैं। आस-पास के दुकानदारों ने इसकी शिकायत भी की, लेकिन पुलिस बड़े ‘हर्ष’ के साथ हफ्ता वसूली कर रही है।
जानकारी के मुताबिक स्टेशन बाजार में सरेआम दड़ा सट्टा का धंधा किया जा रहा है। काले शीशे के पीछे काला कारोबार चलाया जा रहा है। इससे कईयों के घर बर्बाद हो चुके हैं। शिकायत के बाद पुलिस ने इसे हफ्ता वसूली का केंद्र बना लिया है। काला धंधा करने वाले बड़े हर्ष के साथ पुलिस को लाखों रुपए हफ्ता देते हैं।
स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि पुलिस के कर्मी हफ्ते में एक बार आते हैं और मोटी रकम लेकर चले जाते हैं। पीछे यहां सुबह से लेकर देर रात तक दडा सट्टा का खेल खेला जाता है। इसमें करोड़ों रुपए काला कारोबारी कमा रहा है। इसकी शिकायत दुकानदारों ने अब पुलिस कमिश्नर से की है।
पंजाब नेशनल बैंक में डकैती, देखें VIDEO
https://youtu.be/0k8SsND8-d0