रजनीश शुक्ला
डेली संवाद, जालंधर
जालंधर में एचएमवी के सामने बीएसएफ कालोनी के पास बैंक कालोनी में अवैध रूप से बने R1 होटल में एक बार फिर से चर्चा में आ गया है। इस अवैध होटल को सील करने औऱ जमींदोज करने के लिए फाइल नगर निगम के कमिश्नर करणेश शर्मा को भेजी गई है। जिससे आदेश मिलते ही इस पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है।
जानकारी के मुताबिक आर-वन होटल अवैध रूप से बनाया गया है। इसे अवैध रूप से तैयार करने में निगम के ही एक अफसर ने मदद की। इसकी शिकायत आरटीआई एक्टिविस्ट रवि छाबड़ा ने की थी। चर्चा यह है कि उक्त अफसर के नाम पर एक नेता ने होटल बनवाने के नाम पर कई लाख रुपए हासिल किए। इसके बाद निगम के इंस्पैक्टर से लेकर बड़े अफसरों ने अपनी आंखे बंद कर ली।
मामला बढ़ते देख कर उक्त नेता ने कंप्रोमाइजिंग फाइल तैयार करवा कर निगम दफ्तर में जमा करवा दी, लेकिन अवैध रूप से बने इस होटल को कंप्रोमाइज भी नहीं किया जा सकता है। जिससे अब होटल को सील करने अथवा जमीदोज करने के लिए फाइल तैयार की जा रही है। चर्चा यह है कि उक्त होटल मालिक ने अफसर और नेता को दबका मारा है कि अगर उसके होटल को सील किया गया तो सभी की पोल खोल देगा।
उधर, एटीपी वजीर राज ने कहा है कि इस अवैध होटल की फाइल पर कार्ऱवाई के लिए निगम कमिश्नर के पास फाइल भेजी गई है। प्रोसेसिंग में है, आदेश मिलने के बाद कभी भी होटल पर कार्रवाई हो सकती है। उन्होंने कहा कि इस होटल की सभी रिपोर्ट तैयार कर बड़ी कार्रवाई की जाएगी।







