नगर निगम की सील तोड़कर BMS Fashion’z की रातोंरात बन गई 3 मंजिला कामर्शियल इमारत, बिल्डिंग मालिक पर दर्ज होगी FIR, चलेगी डिच

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर
नगर निगम के बिल्डिंग इंस्पैक्टरों और अफसरों की मेहरबानी हो जाए तो सरकारी सील लगी बिल्डिंग रातोंरात तीन मंजिला शोरूम में तब्दील हो जाती है। एक ऐसा ही कारनामा किशनपुरा चौक के आगे लम्मा पिंड चौक को जाती मुख्य रोड पर हुआ है। यहां जिस बिल्डिंग को एक महीने पहले एटीपी रविंदर कुमार और उनकी टीम ने अवैध बताकर सील लगाई थी, उसमें रातोंरात तीन मंजिला शोरूम खुल गया है। इस संबंध में एमटीपी मेहरबान सिंह ने कहा है कि उक्त इमारत को सील कर मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।

किशनपुरा चौक के आगे लम्मा पिंड चौक को जाती रोड पर BMS Fashion’z के नाम से तीन मंजिला कामर्शियल इमारत को नगर नगम के एटीपी रविंदर कुमार और उनकी टीम ने अवैध बताकर 23 नवंबर 2021 को सील कर दिया था। बावजूद यह कामर्शियल इमारत न केवल बनकर तैयार हो गई है, बल्कि मौके पर कपड़ों का शोरूम खुल गया।

निगम के ATP द्वारा 23 नवंबर को लगाई गई सील

इसकी शिकायत पीछे लगती गली के मोहल्ले वालों ने की थी। उसके बाद निगम टीम ने जांच करवा कर इस इमारत को अवैध घोषित किया था। उसके बाद एटीपी रविंदर कुमार ने इसे सील कर दिया। लेकिन मौके पर ये इमारत अब तीन मंजिला बन गई है। इमारत में कपड़े का शोरूम भी खोल दिया गया है। जिससे नगर निगम के राजस्व को भारी नुकसान हुआ है।

निगम की सील तोड़कर बिल्डिंग में खोल दिया शोरूम

आपको बता दें कि अवैध रूप से बनी तीन मंजिला कामर्शियल इमारत में लगी नगर निगम की सील को तोड़कर वहां निर्माण किया गया और शोरूम खोल दिया गया। शिकायकर्ता राजकुमार ने कहा है कि इसमें संबंधित अधिकारियों के खिलाफ जांच करवा कर अवैध रूप से बनी कामर्शियल इमारत पर कानूनी कार्रवाई की जाए।

पंजाब के सीएम ने चलाई बस, छात्रों के लिए बस में फ्री सफर, देखें बड़ी घोषणाएं

https://youtu.be/h3z2Gp17kis




728

728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

news website development in jalandhar