चंडीगढ़। चंडीगढ़ के सेक्टर चार स्थित एमएलए हॉस्टल में मंगलवार देर रात कार सवार युवक भाजपा विधायक प्रमोद कुमार विज की कार को आग लगा दी। आरोपी मौके से फरार हो गए। सेक्टर- तीन थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना मंगलवार रात साढ़े 12 बजे की है। एमएलए हॉस्टल में संतरी ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल ने चंडीगढ़ पुलिस को बताया कि कार में सवार तीन युवक आए थे।
एक युवक ने कार से उतरकर पहले फॉर्च्यूनर कार का शीशा तोड़ा और फिर फरार हो गए। उसके बाद आरोपी फिर वापस आए। जिसके बाद आरोपियों ने कार पर आग लगा दी। इस दौरान संतरी अमित देशवाल ने आरोपियों का पीछा किया। उसकी आरोपियों के साथ हाथापाई भी हुई , लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गए।
आरोपी पहले कार में करीब साढ़े 11 बजे आए और शीशा तोड़कर चल गए। फिर साढ़े 12 बजे वापस आए और आग लगाकर फरार हो गए। इसके बाद पार्किंग में खड़ी फॉर्च्यूनर गाड़ी धू-धूकर जलने लगी। भाजपा विधायक प्रमोद विज ने कहा कि उनकी किसी से रंजिश नहीं है। यह एक वारदात है, सरकार इसका कड़ा संज्ञान लेगी।
पंजाब के सीएम ने चलाई बस, छात्रों के लिए बस में फ्री सफर, देखें बड़ी घोषणाएं
https://youtu.be/h3z2Gp17kis







