अबोहर। पंजाब के अबोहर से बड़ी ही दर्दनाक खबर आ रही है। खबर है कि भीषण सर्दी में अंगीठी के धुएं से दम घुटने से 3 बच्चों की मौत हो गई है जबकि माता-पिता की हालत गंभीर है। उन्होंने ठंड से बचने के लिए कमरे में कोयले की अंगीठी जलाकर रखी थी। हादसा अबोहर के नजदीकी गांव सीड फार्म में हुआ है।
जानकारी के मुताबिक अबोहर के नजदीकी गांव सीड फार्म में ठंड से बचने के लिए कमरे में अंगीठी जला कर रखी गई थी। कमरे में कोयले की अंगीठी के धुंए से दम घुटने से तीन बच्चों की मौत हो गई है। इसके साथ ही बच्चों के माता-पिता की हालत चिंताजनक है। जिससे गांव में कोहराम मच गया है।