नगर निगम के ठेकेदार अग्रवाल कंस्ट्रक्शन और Peddlers बार एवं रेस्टोरेंट के मालिक पर शराब तस्करी का आरोप, विदेशी स्कॉच के विभिन्न ब्रांड की 52 बोतलें बरामद, लाइसेंस रद्द के साथ FIR की तैयारी

Daily Samvad
3 Min Read

किरनबीर कौर
डेली संवाद, जालंधर
नए साल की पूर्व संध्या पर शहर के लाजपत नगर स्थित पैडलर्स (Peddlers) बार एवं रेस्टोरेंट में अवैध विदेशी शराब के ब्रांड खुफिया अलमारियों में छुपा कर रखे गए थे। एक्साइज विभाग की टीम को छापामारी के दौरान अलमारियों तक पहुंचने में भारी मशक्कत करनी पड़ी, क्योंकि ये बाहर से देखने में अलमारी प्रतीत ही नहीं हो रही थी। एक्साइज विभाग की टीम को मौके से विदेशी स्कॉच के विभिन्न ब्रांड की 52 बोतलें बरामद हुई हैं। इन 52 बोतलों पर पंजाब के होलोग्राम ही नहीं थे।

एक्साइज अधिकारी हरजोत सिंह ने बताया कि चंडीगढ़ में विदेशी स्कॉच की कालाबाजारी हो रही है। पकड़ी गई 52 बोतलों के ऊपर होलोग्राम का न होना साबित कर रहा है कि संभवत यह शराब भी चंडीगढ़ से लाई गई थी। हरजोत सिंह ने बताया कि बार में बीते कुछ समय से खपत एवं खरीदारी में अंतर पाया जा रहा था, जिस वजह से एक्साइज विभाग बार पर लगातार नजर रखे हुए था।

रद्द हो सकता है बार का लाइसेंस

एक्साइज अधिकारी हरजोत सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले भी बार में चेकिग करवाई गई थी, लेकिन खुफिया अलमारियों की वजह से अवैध शराब पकड़ में नहीं आ सकी। हरजोत सिंह ने कहा कि चालान तैयार किया जा रहा है। बार का लाइसेंस तक कैंसिल करने की कानूनी प्रक्रिया अमल में लाई जा सकती है।

अग्रवाल पर दर्ज हो सकती है FIR

उधर, कानूनविदों की माने तो यह कार्रवाई नाकाफी होगी क्योंकि ऐसा करने से तस्करी वाली FMFL शराब को अवैध ढंग से बेचने वाले पर कार्रवाई नहीं हो पाएगी। यह जांच का विषय भी है कि यह विदेशी शराब कस्टम डयूटी पेड है या नहीं, इसका GST पेड है या नहीं और स्टेट एक्साइज पेड है या नहीं।

ऐसी सूरत में मामले की जांच करने के लिए FIR दर्ज करवाना ज़रूरी है ताकि इस अवैध खेल की तह तक जाकर विदेशी शराब के इस नेक्सस को ब्रेक किया जा सके। ऐसी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता कि यह नेक्सस एक बार तक सीमित होगा। जाँच में और बार के नाम भी सामने आ सकते हैं।

हमारे बार से अवैध शराब नहीं बरामद हुई : अग्रवाल

पैडलर्स के मालिक मनीष अग्रवाल ने कहा है कि बॉर से शराब मिली है। इस पर हम अभी कुछ नहीं कह सकते हैं। इसकी जांच हो रही है।  हालांकि जब उनको ईटीओ हरजोत सिंह से हुई बात और उनकी तरफ से किए जा रहे वीडियोग्राफी के दावे का बताया गया तो वे कुछ भी नहीं बोले।













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *