जालंधर: MLA राजिंदर बेरी के सहयोग से वार्ड-16 के भारत नगर में लगा Covid टीकाकरण कैंप, दीनानाथ प्रधान ने जताया आभार

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर
भारत नगर में आज लोगों के लिए विशेष वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। सेहत विभाग के सहयोग द्वारा कैंप लगाया गया। कैंप में 300 लोगों ने वैक्सीन पहली और दूसरी दोनों डोज लगाई गई। जिसका शुभांरभ विधायक राजिंदर बेरी और समाज सेवक दीनानाथ प्रधान ने किया। इस खास मौके पर राजिंदर बेरी ने वैक्सीनेशन कैंप में वैक्सीन लगवा रहे लोगों से बातचीत भी की और उनका हौसला बढ़ाया।

राजिंदर बेरी ने कहा कि ‘यह लोगों के लिए बहुत अच्छी पहल है। सरकार के निर्देशानुसार सभी नागरिकों को महामारी के बचाव हेतु कोरोना का टीका अवश्य लगवाना चाहिए। कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए प्रत्येक व्यक्ति को वैक्सीन लगवानी जरूरी है। वैक्सीन से किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं है, बल्कि इससे स्वास्थ्य की सुरक्षा बढ़ जाती है।

राजिंदर बेरी ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए वैक्सीन लगवाएं और सुरक्षित रहें। आगे भी इस तरह से स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से वैक्सीनेशन कैंप लगाए जाएंगे। इस अवसर पर समाज सेवक दीनानाथ प्रधान, हरीश कुमार, सुखदयाल माली, अमित माली, सरबजीत सिंह साबी, किशनलाल मट्टू, राघव भट्टी, नरिंदर चीनू आदि मौजूद थे।

जालंधर में AAP के सभी सीटों को ले डूबेगा रमन अरोड़ा की ये VIDEO

https://youtu.be/oy3T6lJahhQ















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *