कमिश्नर साहब ये क्या हो रहा है: निगम मुख्यालय से चंद कदम दूर फगवाड़ा गेट मार्केट में LOVELY इलेक्ट्रिक्स के साथ तीन मंजिला अवैध शोरूम का निर्माण, कब होगी कार्रवाई

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर
चुनाव के लिए लगे कोड आफ कंडक्ट के बीच अवैध रूप से इमारत बनाने का सिलसिला जोर पकड़ रहा है। नगर निगम मुख्यालय से चंद कदम दूर फगवाड़ा गेट मार्केट में अवैध रूप से तीन मंजिला कामर्शियल इमारत खड़ी की जा रही है। इसके आगे नीले रंग की तिरपाल पाकर निगम के इंस्पैक्टरों और एटीपी के आंखों में धूल झोंकने की कोशिश की गई है।

मिलाप चौक के समीप फगवाड़ा गेट मार्केट के शुरुआती एरिया में बने एक खंडहर नुमा बिल्डिंग को ढहाकर उसमें तीन मंजिला कामर्शियल इमारत का निर्माण शुरू करवाया गया है। जानकारी के मुताबिक इसका न तो नक्शा पास है और न ही इसकी कोई परमीशन ली गई है। लेकिन लवली इलेक्ट्रिक्स की तरफ से इसे अवैध रूप से बेखौफ बनाया जा रहा है।

इसके अलावा फगवाड़ा गेट मार्केट में ही करीब 20 दुकाने अवैध रूप से बनाई जा रही है। इसकी शिकायत एमटीपी मेहरबान सिंह, एटीपी राजिंदर शर्मा से की गई है, लेकिन इन शिकायतों पर अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया गया है। शिकायतकर्ता ने कहा है कि अगर अवैध रूप से बन रही इमारतों पर कार्रवाई नहीं की गई तो निगम दफ्तर का घेराव किया जाएगा।

BMS पर अभी तक दर्ज नहीं हुई FIR

एमटीपी मेहरबान सिंह के आदेश के बाद भी किशनपुरा चौक से आगे बने तीन मंजिला अवैध शोरूम के मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं करवाई जा सकी है। किशानपुरा चौक से लम्मा पिंड चौक को जाती रोड पर BMS फैशन के नाम से तीन मंजिला शोरूम खुल गया है। इस इमारत को पिछले महीने निगम टीम ने अवैध बताकर सील कर दिया था, लेकिन इसकी सील तोड़ कर इसे तैयार कर लिया गया।





728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *