दीपक गुप्ता
डेली संवाद, लुधियाना
फिरोजपुर रोड से दिल्ली रोड को जोड़ने वाले लाडोवाल बाईपास पर टोल टैक्स की वसूली आज से शुरू हो गई है। अब फिरोजुपर रोड से जालंधर की तरफ जाने वालों को दो-दो जगह टोल टैक्स देना होगा। इसी तरह जालंधर की तरफ से फिरोजपुर रोड की तरफ आने वालों को भी डबल टोल टैक्स देना होगा।
नेशनल हाईवे अथारिटी आफ इंडिया ने यह टोल प्लाजा 15 दिसंबर से शुरू करना था लेकिन किसानों के विरोध के कारण इसे शुरू नहीं किया गया। एनएचएआई ने अब टोल शुरू कर दिया है। कार चालकों को यहां से निकलने पर 35 रुपये टोल टैक्स देना होगा।
फिरोजपुर रोड से लाडोवाल टोल प्लाजा तक बना बाईपास मार्च 2021 में बनकर तैयार हो गया था। लेकिन किसानों के विरोध के कारण यह टोल प्लाजा शुरू ही नहीं हो सका था। 14 दिसंबर तक एनएचएआई ने यह टोल प्लाजा तैयार कर लिया था क्योंकि उससे पहले किसान आंदोलन खत्म हो चुका था। लेकिन किसान बढ़े हुए टोल टैक्स को देने के लिए तैयार नहीं थे जिसकी वजह से लाडोवाल टोल प्लाजा भी कई दिन फिर से बंद रहा।
लाडोवाल टोल प्लाजा खुलने के बाद एनएचएआई ने 12 जनवरी से लाडोवाल बाईपास टोल प्लाजा भी शुरू कर दिया। एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर केएल सचदेवा ने कहा कि टोल प्लाजा शुरू कर दिया गया है। इसके लिए वहां पर रेट लिस्ट लगा दी गई हैं। बिना फास्टैग के वाहन चालकों को डबल टोल टैक्स देना होगा।
जालंधर में AAP के प्रत्याशी की ‘डर्टी VIDEO’, देखें
https://youtu.be/oy3T6lJahhQ