नई दिल्ली। पंजाब में कांग्रेस की चुनाव टिकटों को लेकर कांग्रेसियों में ही घमासान मच गया है। शुक्रवार सुबह कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के सामने ही सीएम चरणजीत चन्नी, पंजाब प्रधान नवजोत सिद्धू और कैंपेन कमेटी चेयरमैन सुनील जाखड़ में ही उलझ गए। बात टिकट देने से लेकर अब सीएम चेहरा घोषित करने की मांग तक पहुंच गई है।
कांग्रेस हाईकमान चन्नी, सिद्धू और जाखड़ के चेहरे पर चुनाव लड़ना चाहता है लेकिन पंजाब में कांग्रेस में मचे घमासान को देखते हुए वह किसी एक की घोषणा की मांग उठा रहे हैं। सिद्धू और चन्नी इस पक्ष में ज्यादा हैं। इससे पहले गुरुवार देर रात भी केंद्रीय चुनाव कमेटी (CEC) की मीटिंग में यह तीनों आपस में उलझ गए थे।
कल रात वाले ही हालात बने हुए हैं
इसी बीच तीनों ही नेता अपने समर्थकों को टिकट दिलाना चाहते हैं ताकि आगे चल कर सीएम की कुर्सी पर दावा मजबूत हो सके। गुरुवार रात को कांग्रेस में 78 सीटों पर चर्चा हुई। जिसमें घमासान देख सोनिया गांधी ने कहा कि पहले नेता आपस में सहमति बनाएं। उसके बाद मीटिंग में आएं। इसके बाद आज फिर दिग्गज नेताओं के साथ मीटिंग की जा रही है। जिसमें फिर से कल रात वाले ही हालात बने हुए हैं।
इसी बीच काफी हद तक कांग्रेस टिकटों पर सहमति बन चुकी है। कांग्रेस की पहली लिस्ट आज जारी हो सकती है, जिसमें 73 से 75 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा हो सकती है। जिसमें ज्यादातर विधायक ही हाेंगे। 5 सीटों को लेकर मंथन जारी है। इसके अलावा अगली लिस्ट में महिलाओं की गिनती ज्यादा हो सकती है।
आदमपुर से चन्नी केपी के पक्ष में, सिद्धू बोले- रिंकू को भेजें
पंजाब में आदमपुर सीट से सीएम चन्नी अपने रिश्तेदार मोहिंदर केपी को चुनाव लड़ाने के पक्ष में हैं। हालांकि नवजोत सिद्धू का कहना है कि जालंधर वेस्ट से विधायक सुशील रिंकू को आदमपुर से लड़ाया जाए। मोहिंदर केपी जालंधर वेस्ट से लड़ें। पार्टी स्तर पर इस पर सहमति बनी, लेकिन सीएम चन्नी ने दूसरा दांव खेल दिया।
पहले यह चर्चा भी रही कि अनुसूचित जाति वोट बैंक को देखते हुए सीएम चन्नी चमकौर साहिब के साथ आदमपुर से भी चुनाव लड़ें लेकिन ‘वन फैमिली-वन टिकट’ के फॉर्मूले के बाद यह संभव नजर नहीं आ रहा था। इसीलिए सीएम ने अपने करीबी रिश्तेदार केपी के लिए यहां लॉबिंग की है।
स्क्रीनिंग कमेटी और फिर CEC की मीटिंग
सोनिया गांधी के सामने ही नेताओं को भिड़ते देख एक बार फिर से सहमति के लिए स्क्रीनिंग कमेटी की मीटिंग होगी। इसकी अगुआई कमेटी चेयरमैन अजय माकन करेंगे। इसमें सीएम चन्नी, सिद्धू और जाखड़ समेत सभी मेंबर जुड़ेंगे। यहां सहमति बनने के बाद फिर CEC की मीटिंग होगी, जिसके बाद पहली सूची जारी कर दी जाएगी।
कांग्रेस कैंडिडेट की एक लिस्ट वायरल
इसी बीच कांग्रेस कैंडिडेट की एक लिस्ट वायरल हुई है। हालांकि इसके बारे में अभी तक कांग्रेस की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। इतना जरूर है कि इस लिस्ट में तारीख 14 जनवरी 2021 लिखी है लेकिन कैंडिडेट के नाम 2020 चुनाव के लिए लिखे गए हैं। ऐसे में इसे फेक समझा जा रहा है।
जालंधर में AAP के प्रत्याशी की ‘डर्टी VIDEO’, देखें
https://youtu.be/oy3T6lJahhQ