रजनीश शुक्ला
डेली संवाद, जालंधर
जालंधर के गुरु नानक मिशन चौक स्थित केयर मैक्स अस्पताल में 6 महीने पहले हुई एक मौत का मामला फिर से सामने आने वाला है। तब आरोप लगा था कि महिला मरीज की मौत डाॅक्टर्स की लापरवाही से हुआ है। उस दौरान महिला के परिवार वालों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया था और मिशन चौक के पास जमा लगा दिया था। तब इसकी शिकायत पुलिस में दी गई थी। पुलिस फिर से इस मामले की तफ्शीश में जुट गई है।
कपूरथला के नत्थूपुर गांव की मंडी में की रहने वाली जसविंदर कौर की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई थी। जसविंदर को माइग्रेन के कारण केयर मैक्स अस्पताल में एंजियोग्राफी के लिए भेजा गया। एंजियोग्राफी के करीब डेढ़ घंटे बाद उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी। उसके बाद अगले दिन जसविंदर कौर ने दम तोड़ दिया।
इसे लेकर मृतका जसविंदर के बेटे के साथ अस्पताल प्रबंधन के लोग और डाक्टर्स ने मारपीट की थी। इसे लेकर थाना-4 में केयर मैक्स के डाक्टरों के खिलाफ शिकायत दी गई थी। इस बीच अस्पताल प्रबंधन और मृतका के परिवार वालों में समझौते की कोशिश की गई, लेकिन समझौता नहीं हुआ। इसके बाद मामला ठंडे बस्ते में चला गया। लेकिन यह मामला एक बार फिर से तूल पकड़ रहा है।
उधर, मृतका जसविंदर की बेटी गुरशऱण कौर और बेटे ओंकार सिंह ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन जबरदस्ती समझौता करना चाहता था। उन्होंने कहा करीब 6 महीने पहले से उनकी लड़ाई जारी है। इसकी शिकायत पुलिस कमिश्नर तक की गई थी। उन्होंने कहा कि अस्पताल के खिलाफ जब तक ठोस कार्रवाई नहीं होती, तब तक उनकी लड़ाई जारी रहेगी। इस संबंध में जब केयरमैक्स अस्पताल के रमन चावला से संपर्क करने की कोशिश की गई, तो उन्होंने अपना पक्ष रखने के इंकार कर दिया।
जालंधर में AAP के प्रत्याशी की ‘डर्टी VIDEO’, देखें
https://youtu.be/oy3T6lJahhQ