जालंधर: टिकट मिलने के बाद विधायक सुशील रिंकू का हुआ इलाके में जगह-जगह जोरदार स्वागत, लोगों ने की फूलों की बारिश

Daily Samvad
5 Min Read

डेली संवाद, जालंधर
विधानसभा हलका जालंधर वेस्ट में दोबारा कांग्रेस की दोबारा टिकट पाने वाले युवा नेता विधायक सुशील कुमार रिंकू का आज लोगों ने जबदस्त स्वागत किया। चंडीगढ़ से टिकट लेकर लौटे सुशील कुमार रिंकू जैसे ही नारी निकेतन के पास पहुंचे, वहां पहले ही मौजूद कांग्रेसी नेताओं, वर्करों व समर्थक उनका अभिनंदन करने के लिए मौजूद थे। अपने समर्थकों के प्यार और उत्साह को देखकर सुशील रिंकू अपनी गाड़ी से उतरे और उनसे मिले। वहां समर्थकों ने उन पर पुष्पवर्षा की और फूलों के हार पहनाकर अपनी खुशी का इजहार किया। उस समय सुशील रिंकू अपनी गाड़ी में अकेले ही थे।

वह अपने समर्थकों व वर्करों से मिले प्यार और स्नेह को देखकर भावुक व गदगद हो गए। किस्सा यही खत्म नहीं हुआ। उनके स्वागत की खबर हलके में तेजी से फैल गई। धीरे-धीरे नारी निकेतन से लेकर उनके घर तक उनके समर्थक उनको आशीर्वाद देने, उनका दीदार करने और उन्हें साथ का विश्वास दिलाने के लिए सड़कों पर उमड़ आए। जगह-जगह पर गाड़ी से उतर कर सुशील रिंकू ने लोगों के अभिवादन को स्वीकार किया। कोविड-19 को देखते हुए सुशील रिंकू ने अपने आस-पास भीड़ को भी जमा नहीं होने दिया। लोगों से कोविड-19 के आदेशों का पालन करने का भी साथ-साथ आग्रह करते रहे।

कोविड नियमों का पालन

किसी भी तरह के रोड शो और रैली पर लगे प्रतिबंध के बावजूद उनको समर्थकों का इतना प्यार मिलेगा, उन्होंने सोचा भी नहीं था। वह इस दौरान लोगों से चुनाव आयोग के निर्देशकों का पालन करने के लिए भी सुचेत करते रहे। नारी निकेतन के सामने दीपू, सुदेश और संदीप ने सबसे पहले उनका स्वागत किया। वहां से निकलते ही सुशील रिंकू को भार्गव कैंप अड्डे के पार्षद तरसेम लखोत्रा, पार्षद सुच्चा, बीआर घई, निम्मा व राजिंदर बिट्टू ने रोक लिया। वहां उन्हें माता की चुनरी व हार पहनाकर स्वागत किया गया।

इस दौरान वहां उमड़ आए समर्थकों ने रिंकू जिंदाबाद के नारे भी लगाए। श्री गुरु रविदास चौक पहुंचने पर सीनियर कांग्रेस नेता सेठ सतपाल मल भी अपने साथियों हरीश महे व जगदीश दीशा के साथ पहुंचे। इसके बाद वह चप्पली चौक में राज कुमार राजू ने उनको फूलों से लाद दिया। बूटा मंडी मार्कीट में बब्बू चौधरी, राकेश सेठ, आशु, अक्षय, रविंदर चौधरी व महिंदर पाल, इसी तरह मॉडल हाउस में खादी बोर्ड के डायरैक्टर मेजर सिंह ने स्वागत किया।

पार्षद राजीव टिक्का, अशोक प्रधान व अवतार विरदी, बग्गा गैरेज के पास रविंदर कीमती, सती मंदिर के पास पार्षद बचन लाल, गोगना व अजय बबल, चिट्टा स्कूल के पास सोनू सुनयारा, कुलवंत सिंह निहंग व मनवीर खालसा, सूद अस्पताल के पास करण मलही, गीत रतन खैहरा व अमन फर्नीचर, बस्ती शेख अड्डा पर राइट सहोता व लक्की थापर, तेज मोहन नगर में मनु थापर, बाबू आदिवाल व लवली थापर, अनमोल ग्रोवर के घर के पास अनमोल ग्रोवर, राहुल ग्रोवर ने स्वागत किया।

रिंकू पर पुष्प वर्षा

तेज मोहन नगर गली नंबर-6 में धर्मपाल थापर, गली नंबर-9 में यूथ कांग्रेस जालंधर की टीम व पार्षद लखबीर सिंह बाजवा, राहुल बाजवा, अंगद दत्ता व हरमीत गिल, घई बेकरी के पास हरजोत सिंह, सिमरन सिंह, रवि बग्गा, शहनाई पैलेस चौक में पार्षद हंसराज ढल्ल, सोनू ढल्ल, साजन चावला व अमरजीत चावल, पंजाब कार बाजार के पास बिट्टू व हैप्पी, डोल मार्कीट में माशा बरादरी व सोढी प्रधान, तीर्थ ढाबा के पास काली, तोता, रोहित, डालिया फैमिली व द्वारका, साईं दास स्कूल के सामने पार्षद पति हरजिंदर सिंह लाडा, गनेश नगर में पंकज किट्टी, आई फैक्टरी के पास पार्षद मिंटू, कुंद्रा, पिंटू, हीरा ज्वैलर, दशहरा ग्राऊंड कमेटी, काली ढाबा पर तरसेम थापा, बाबा जगजीवन राम चौक में पार्षद लखबीर बाजवा ने स्वागत किया।

युवा कांग्रेसी नेता राजेश अग्निहोत्री, मिंटू गुज्जर, पार्षद जगदीश राम समराय, शंटी, तरसेम थापा गुरप्यार, घोला, बिट्टू, लाडी, बंटी, पवन शर्मा, गाजी घुम्मन, संजीव दुआ और बलबीर कौर, कढ़ी चौक में पार्षद पति संदीप वर्मा, पार्षद पति बलबीर अंगुराल बीरा और गोशा पाजी के दफ्तर में पार्षद मदन लाल खिंदर और बस्ती दानिशमंदा अड्डे में जाकर लोगों ने उनका स्वागत किया। विधायक सुशील रिंकू ने अपने सभी समर्थकों के इस प्यार और विश्वास के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि वह अपने हलके के वर्करों से मिले इस तरह का प्यार व उत्साह से बहुत खुश हैं। उन्होंने हमेशा अपने हलके के विकास के लिए काम किया और जो काम रह गए हैं उनको जल्द पूरा करवाएंगे।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: मुख्यमंत्री मान ने 18 DSP को SP के रूप में पदोन्नति मिलने पर दी बधाई Punjab News: बटाला में ग्रेनेड हमले की कोशिश के पीछे पाक-ISI समर्थित आतंकवादी मॉड्यूल; गिरोह के 6 सद... Jalandhar News: विधायक रमन अरोड़ा ने युद्ध नशे विरुद्ध मुहिम के तहत वार्ड नंबर 20, 21, 22 के लोगो से... Jalandhar News: सादगी पूर्ण ढंग से मनाया केबिनेट मंत्री के PA कुलदीप गगन का जन्मदिन Punjab News: आबादी को पीने का साफ पानी उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार ने शुरू करेगी योजनाएं Punjab News: मान सरकार बाल अधिकारों की सुरक्षा और बाल न्याय को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध St Soldier News: सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल में मनाया गया आतंकवाद विरोधी दिवस IKGPTU News: पी.टी.यू ने अपने विभिन्न कैम्पस के लिए दाखिला कोर्सेस की सूची जारी की Jalandhar News: कैबिनेट मंत्री ने गीता कॉलोनी में नए सड़क प्रोजेक्ट का रखा नींव पत्थर Jalandhar News: भाजपा प्रदेश महामंत्री ने प्रणव भाटिया को 12वीं क्लास में प्रथम आने पर दी बधाई