Punjab Transfers: 2 जिलों के डीसी समेत पंजाब में कई पुलिस अधिकारियों का तबादला, पढ़ें ट्रांसफर लिस्ट

Daily Samvad
2 Min Read

transfers1

डेली संवाद, चंडीगढ़
पंजाब में 8 जिलों के अफसरों का तबादला हो गया है (Election Commission Transfers 8 SSP Punjab)। चुनाव आयोग ने कड़ा संज्ञान लेते हुए इन 8 जिलों के अफसरों को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित कर दिया है।

पंजाब में चुनाव को शांतिमय ढंग से करवाने के लिए चुनाव आयोग ने दो जिलों के डीसी समेत 8 जिलों के एसएसपी का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया है। विनीत कुमार को बठिंडा का नया डीसी लगाया गया है। इसी तरह गिरीश दयालन को फिरोजपुर जिले का डीसी तैनात किया गया है।

इन अफसरों का हुआ तबादला

पंजाब में चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग द्वारा प्रदेश के 8 जिला पुलिस प्रमुखों के तबादले के आदेश जारी किए गए है। जिनके तहत होशियारपुर के एसएसपी कुलवंत सिंह हीर के स्थान पर आईपीएस ध्रुमन एच.निंबाले को नया एसएसपी लगाया गया है। इसके अलावा मोहाली के एसएसपी नवजोत सिंह माहल के स्थान पर हरजीत सिंह को लगाया गया है।

लुधियाना रुरल के एसएसपी राजबचन संधू के स्थान पर पाटिल केतन बालीराम, अमृतसर रूरल के एसएसपी राकेश कौशल के स्थान पर दीपक हिलौरी, तरनतारन के एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क के स्थान पर गुलनीत सिंह खुराना, बाठिंडा के एसएसपी अजय मलूजा के स्थान पर अमनीत कौंडल, श्री मुक्तसर साहिब के एसएसपी सरबजीत सिंह के स्थान पर संदीप कुमार मलिक तथा फतेहगढ़ के एसएसपी संदीप गोयल के स्थान पर आईपीएस सरताज सिंह चाहल को एसएसपी नियुक्त किया गया है।

पढ़ें ट्रांसफर लिस्ट

सोनू सूद की VIDEO ने पंजाब कांग्रेस में मचाई खलबली

https://youtu.be/XLSVjuzEens















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *