डेली संवाद, जालंधर
जालंधर कैंट के कांग्रेस प्रत्याशी परगट सिंह ने आज पीपीआर मॉल में अपने हाई-टेक सेंट्रल इलेक्शन ऑफिस का उद्घाटन किया। उद्घाटन के मौके पर सैकड़ों समर्थक और मतदाता पहले से ही एकत्रित थे और सभी खासा उत्साहित थे। इस अवसर पर बोलते हुए परगट सिंह ने कहा कि कोविड बीमारी के कारण इस साल का विधानसभा चुनाव पिछले विधानसभा चुनावों से काफी अलग है।
उन्होंने कहा, “चुनाव प्रचार पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए हैं।” जालंधर छावनी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक मतदाता अपने हलके के विकास के लिए कांग्रेस को वोट करेगा। उन्होंने कहा कि जालंधर कैंट हलके में कई विकास हुए हैं, जिससे आम जनता को काफी लाभ हुआ है। शेष कार्य जालंधर कैंट में चल रहे है। जो निकट भविष्य में पूरा कर लिया जाएगा।
इस अवसर पर जालंधर कैंट निर्वाचन क्षेत्र के पार्षद, विभिन्न गांवों के लोग, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, जिला कांग्रेस कमेटी (शहरी) के अध्यक्ष बलराज ठाकुर सहित क्षेत्र के सभी गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
सोनू सूद की VIDEO ने पंजाब कांग्रेस में मचाई खलबली
https://youtu.be/XLSVjuzEens