डेली संवाद, जालंधर
भाजपा के वरिष्ठ नेत और पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया को जालंधर सैंट्रल हलके से फिर से प्रत्याशी बनाए जाने की खुशी में उनके समर्थकों ने सैंट्रल टाउन स्थित आवास पर जमकर खुशी मनाई। इस दौरान समर्थकों ने मनोरंजन कालिया को जीत की अग्रिम बधाई दी।
भाजपा नेता अजय जगोता और सैंट्रल टाउन से पार्षद चुनाव लड़ने वाली किरन जगोता ने मनोरंजन कालिया को बधाई देते हुए कहा है कि इस बार सैंट्रल हलके में भाजपा का परचम होगा। उन्होंने कहा कि मनोरंजन कालिया इस बार भारी मतों से जीत हासिल करेंगे।
भाजपा प्रत्याशी मनोरंजन कालिया ने अपने सभी समर्थकों और वर्करों से अपील की है कि घर-घर जाकर सभी से भाजपा के लिए वोट मांगे। उन्होंने कहा कि इस बार पंजाब में बदलाव लाना है, जिससे सभी को एकजुट होकर घर-घर पहुंचना होगा।
जालंधर कैंट के प्रत्याशी परगट सिंह ने बीच सड़क लगाई दौड़, अपने साथ बुजुर्गों को भी दौड़ाया। देखें VIDEO
https://youtu.be/aiDGWW7g3z4