बीएन मिश्र
डेली संवाद, बेलसर (गोंडा)
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गोण्डा जिले के तरबगंज क्षेत्र में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। क्षेत्राधिकारी तरबगंज एसडीएम तरबगंज कुलदीप सिंह की अगुवाई में थाना वजीरगंज के डुमरियाडीह चौकी क्षेत्र में पैरा मिलिट्री के साथ फ्लैग मार्च किया ।
क्षेत्राधिकारी संसार सिंह राठी ने बताया की लोगों को निर्भय होकर मतदान की अपील की गई है। एसडीएम कुलदीप सिंह ने कहा कि लोग किसी के बहकावे न आए।किसी तरह का प्रलोभन भी स्वीकार न करे। स्वतंत्र होकर निष्पक्ष मतदान करें।
चौकी प्रभारी हथियागढ़ दिलीप कुमार उपाध्याय ने पैरा मिलिट्री के साथ किया फ्लैग मार्च, देखें
https://youtu.be/IFZRGm6pLIc