डेली संवाद, जालंधर
बसंत पंचमी के नजदीक आते ही शहर में चाइना डोर की बिक्री शुरू हो गई है। दुकानदार चोरी छिपे चाइना डोर बेच रहे है। इसकी बिक्री करने वाले दुकानदार डिमांड करने पर सीधे तौर पर नहीं बल्कि ग्राहक के कहने पर होम डिलिवरी चाइना डोर बेची जा रही है, ताकि वह पकड़े न जा सके।
हर साल जैसे ही बसंत का त्यौहार जैसे ही निकट आता है तो महानगर में चाइना डोर का धंधा करने वाले सक्रिय हो जाते हैं। महानगर में चाइना डोर का धंधा शुरू हो गया है। सरकार की पाबंदी के बावजूद भी यह धंधा करने वाले अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं। हालांकि इस खतरनाक चाइना डोर की वजह से कई पक्षियों और जानवरों को अपनी जान गंवानी पड़ती है।
सरेआम चाइन डोर को थोक में बेचा जा रहा
शहर के अंदरूनी बाजारों में सरेआम चाइन डोर को थोक में बेचा जा रहा है। सीआईए स्टाफ और स्थानीय थाने की पुलिस सर्च के नाम पर सेटिंग कर रही है, जिससे चाइन डोर में फंसकर कईयों की जिंदगी बर्बाद हो रही है। पिछले दिनों अंदरूनी बाजार से चाइना डोर बेचने वाले एक बड़े दुकानदार के खिलाफ सीआईए स्टाफ ने एक्शन लिया था, लेकिन मामले को रफा-दफा कर दिया गया।
चाइना डोर पर भले ही रोक लगाने के आदेश जारी किए गए हैं, लेकिन शहर के कई बाजारों में धड़ल्ले से चाइना डोर बिक रही है। यही नहीं, अंदरूनी बाजारों के बेसमेंट में बने गोदामों में चाइना डोर और गट्टू भारी मात्रा में जमा है। सूत्र बता रहे हैं कि इसकी भनक पुलिस को भी है, लेकिन इस पर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
इन बाजारों में चल रहा है चाइनीज डोर का धंधा
सूत्रों के अनुसार यह धंधा करने वाले इस धंधे में से मोटी कमाई करते हैं जिसका कुछ हिस्सा पुलिस की कुछ काली भेड़ों को भी देते हैं। इसी कारण यह धंधा बड़ा फूल रहा है, वहीं शहर के अंदरूनी बाजारों में चाइनीज डोर को चोरी-छिपे बेचा और खरीदा जा रहा है। दुकानदार बिना किसी डर से धड़ल्ले से चाइनीस डोर का कारोबार कर रहे हैं और ग्राहकों से मोटा पैसा वसूल कर रहे हैं।
रस्ता मोहल्ला, अटारी बाजार, किल्ला मोहल्ला, फगवाड़ा गेट, खिंगरा गेट, शेखां बाजार, भैरों बाजार, रैनक बाजार, मिलाप चौक, माईहीरा गेट के अलावा कई बाजारों में चाइनीज डोर बिक रही है। यहां छोटा गट्टू 350 रुपये व और बड़ा 550 रुपये में बेचा जा रहा है। कुछ दुकानदार चंद पैसे के लिए लोगो की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे है। इस से पहले भी कई बार चाइनीज डोर से कई लोग घायल हो चुके हैं, क्योंकि यह नायलॉन या किसी सिंथेटिक चीज से बना हुआ होता है, जो आसानी से टूटता नहीं है।
विधायक व कांग्रेस के प्रत्याशी राजिंदर बेरी ने LIVE होकर कह दी बड़ी बात, सियासत गरमाई, देखें
https://youtu.be/Dw2jIqxNMmI