जालंधर नार्थ हलका: नीना भंडारी ने मांगे केडी भंडारी के लिए वोट, कहा- पंजाब की अर्थव्यवस्था को सिर्फ और सिर्फ भाजपा सरकार ही पटरी पर ला सकती है

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर
जालंधर नॉर्थ विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी केडी भंडारी की धर्मपत्नी नीना भंडारी ने अपनी महिला साथियों सहित केडी भंडारी के लिए वोट मांगे। इस दौरान नीना भंडारी ने कहा आज पंजाब अर्थव्यवस्था के मसले पर पटरी से उतर चुका है आए दिन विरोधी राजनीतिक पार्टी के झूठा प्रचार कर रही है कि पंजाब को फ्री में यह दे देंगी।

उन्होंने कहा कि पंजाब को फ्री में वह दे देंगे सच्चाई यह है कि पंजाब की अर्थव्यवस्था की बिगड़ी स्थिति को अगर कोई पार्टी संभाल सकती है। अगर दोबारा से पंजाब की अर्थव्यवस्था को पटरी पर कोई ला सकती है तो वह सिर्फ और सिर्फ भारतीय जनता पार्टी की सरकार ला सकती है। इस दौरान श्रीमती भंडारी ने उन राज्यों की बात की जहां पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार है।

श्रीमती भंडारी ने कहा आज समय की सबसे बड़ी जरूरत है कि हम सभी इकट्ठे होकर पंजाब में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाएं जो सरकार केंद्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार के साथ मिलकर पंजाब की तरक्की और खुशहाली के लिए कार्य करें और पंजाब की अर्थव्यवस्था को दोबारा से सुचारू करें। श्रीमती भंडारी ने जालंधर नार्थ के सभी मतदाताओं को 20 फरवरी को केडी भंडारी के पक्ष में मतदान करने की विनती की।

नीना भंडारी ने मांगे केडी भंडारी के लिए वोट, देखें

https://youtu.be/I-TbbTsdks0













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *