डेली संवाद, जालंधर
जालंधर वेस्ट हलके में भाजपा नेताओं की गुटबाजी चरम पर पहुंच गई है। यही नहीं, भाजपा नेताओं की आपस में जमकर झड़प हुई, जिससे मामला पुलिस थाने में पहुंच गया है। पुलिस थाने में भाजपा प्रत्याशी मोहिंदर भगत ग्रुप के नेता सौरभ सेठ के खिलाफ शिकायत दी गई है। शिकायत है कि भाजपा प्रत्याशी मोहिंदर भगत के करीबी नेता ने सांपला ग्रुप के करीबी नेता प्रदीप खुल्लर पर हमला किया है। इस लड़ाई के बाद वेस्ट हलके में भाजपा के मोहिंदर भगत की मुश्किलें बढ़ गई हैं। वहीं, इस लड़ाई के दौरान सिख युवक की पगड़ी भी उतर गई, जिससे सिख समाज में रोष है।
जानकारी के मुताबिक जालंधर वेस्ट हलके में एक डिबेट प्रोग्राम को लेकर भाजपा के दो नेताओं सौरभ सेठ और प्रदीप खुल्लर में आपसी लड़ाई हो गई। इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ताओं में गालीगालौच और हाथापाई शुरू हो गई। बताया जा रहा है कि मंडल प्रधान सौरभ सेठ ने इस कार्यक्रम की जानकारी प्रदीप खुल्लर को नहीं दी। जिससे मौके पर पहुंचे प्रदीप खुल्लर ने सौरभ सेठ को बुरा भला कहा। मौके पर तो नेताओं ने सभी को शांत करवा दिया।
सिख युवक की पगड़ी उतरी
इसके बाद ग्रोवर कालोनी के पास प्रदीप खुलर और सौरभ सेठ में फिर विवाद हो गया। प्रदीप खुलर ने बताया की रास्ते में घेर कर सौरभ सेठ ने हिंसक विवाद शुरू कर दिया। उनके साथ एक वर्कर था सौरभ सेठ ने उस पर गाडी में से डंडा उठा कर हमला बोला। उन्होंने कहा की यह सरेआम गुंडागर्दी की गई है।
इस मामले में दीपक सिंह पुत्र सुरिंदर सिंह निवासी बस्ती मिट्ठू ने थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है कि वह अपने घर की तरफ से ग्रोवर प्रॉपर्टी डीलर 120 फुटी रोड के निकट भाजपा के मंडल प्रधान सौरभ सेठ ने गाली गलोच की, प्रदीप खुल्लर ने उसका बचाव करवाना चाहा लेकिन सौरभ सेठ ने उसे मारने की नियत से उस पर हमला कर दिया। उसने उसकी दाढ़ी के केश पकड़े और उसकी पगड़ी उतार दी।
सौरभ सेठ ने घेर कर हमला किया – खुल्लर
इस संबंध में भाजपा प्रत्याशी मोहिंदर भगत से जब बात करने के लिए फोन किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। जबकि प्रदीप खुल्लर ने कहा कि सौरभ सेठ ने रास्ता रोककर उनपर हमला किया, जिससे उनके साथ एक सिख युवक की पगड़ी उतर गई। वहीं, सौरभ सेठ ने भी फोन नहीं उठाया। उधर, पुलिस ने कहा है कि मामले की शिकायत आई है, इसकी जांच की जा रही है।









