डेली संवाद, जालंधर
जालंधर नॉर्थ विधानसभा क्षेत्र के हर परिवार को अपने परिवारिक सदस्य की तरह समझना केडी भंडारी अपना कर्तव्य मानते हैं और अपने क्षेत्र के हर परिवार के सुख दुख में एक परिवारिक सदस्य की तरह पहुंचते हैं। उक्त विचार केडी भंडारी की बेटी संध्या पुरी ने आज केडी भंडारी के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए कहे।
संध्या पुरी ने कहा कि केडी भंडारी के लिए जालंधर नॉर्थ विधानसभा क्षेत्र के लोगों का आपसी भाईचारा, अच्छा प्रशासन, क्षेत्र का विकास और हर वर्ग का सत्कार महत्वपूर्ण है।
संध्या पुरी ने कहा कि आज जालंधर नॉर्थ के लोग केडी भंडारी द्वारा अपने कार्यकाल के दौरान किए गए रिकार्ड विकास को याद करते हैं। जालंधर नार्थ के लोग बेसब्री से 20 फरवरी का इंतजार कर रहे हैं कि एक बार फिर से क्षेत्र की कमान केडी भंडारी को सौंपी जाए।
इस दौरान इलाका निवासियों ने संध्या पुरी का मोहल्लों में पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया। संध्या पुरी को सम्मानित करते हुए विभिन्न मोहल्ला निवासियों ने कहा कि क्षेत्र की तरक्की खुशहाली और विकास के लिए हम अपना पूर्ण रूप से समर्थन केडी भंडारी को देंगे।
10 मार्च को एक बार फिर से क्षेत्र की कमान भंडारी को सौंपेंगे। संध्या पुरी ने इलाका निवासियों द्वारा दिए गए बहुमूल्य प्यार के लिए उनका धन्यवाद किया।












