रामामंडी इलाके में MLA रजिंदर बेरी को मिल रहा भरपूर समर्थन, यूथ टीम के साथ बेरी ने किया प्रचार

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर
लद्देवाली क्षेत्र के वार्ड नंबर 7 में भी विधायक राजेंद्र बेरी के पक्ष में डोर टू डोर अभियान चलाया गया। वार्ड नंबर 7 के तहत आती कॉलोनियों में विधायक राजेंद्र बेरी ने इलाके के युवा नेताओं परवीन पहलवान, जितेंद्र जॉनी, अरुण, हरिदास, एडवोकेट काहलों, कुलदीप शर्मा के साथ घर-घर जाकर कांग्रेस द्वारा किए गए विकास कार्यों के लिए जन समर्थन मांगा।

कोट रामदास आबादी के लोगों ने विधायक राजेंद्र बेरी को विधानसभा चुनाव में पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया और कहा कि वह भी चाहते हैं कि इलाके में विकास के लिए विधायक के तौर पर राजेंद्र बेरी को ही अगले 5 साल दिए जाएं।

बेअंत नगर और लद्देवाली में वोट मांगा

वार्ड नंबर 9 के इलाके बेअंत नगर और लद्देवाली में कांग्रेस के उम्मीदवार मौजूदा विधायक राजेंद्र बेरी के हक में लोग उमड़ पड़े। पार्षद मनदीप कौर मुल्तानी और कांगेस नेता गुरनाम सिंह मुल्तानी की अगुवाई में हुई नुक्कड़ मीटिंग ने जनसभा का रूप ले लिया और लोगों ने बढ़ चढ़कर मीटिंग में हिस्सा लिया।

पार्षद मनदीप कौर मुल्तानी और कांग्रेस नेता गुरनाम सिंह मुल्तानी ने कहा कि यह समर्थन सिर्फ इसलिए है क्योंकि पिछले 5 साल में विधायक राजेंद्र बेरी ने इलाके में रिकॉर्ड तोड़ विकास के काम करवाए हैं। विधायक राजेंद्र बेरी ने कहा कि वह अपने दम पर कुछ भी नहीं है और यह सभी काम टीमवर्क का नतीजा है और इसमें लोगों का प्यार शामिल है। मौके पर जगतार सिंह, तजिंदर पाल, गुरइकबाल सिंह, भरपूर सिंह, राजवीर सिंह, हरबंस सिंह मौजूद रहे।

जालंधर वेस्ट हलके में BJP में बगावत, वर्करों ने अपने ही प्रत्याशी मोहिंदर भगत के बोर्ड फाड़े

https://youtu.be/535jhCAQ980













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *