डेली संवाद, जालंधर
जालंधर नॉर्थ में कांग्रेस पार्टी पर लगातार भाजपा के केडी भंडारी भारी पड़ते जा रहे हैं। आज केडी भंडारी द्वारा कांग्रेस पार्टी के सलाहकार शांति विहार निवासी अश्विनी शर्मा को उनके साथियों सहित भारतीय जनता पार्टी में शामिल किया गया।
इस दौरान अश्विनी शर्मा ने कहा जालंधर नॉर्थ से केडी भंडारी की जीत निश्चित है। अश्विनी शर्मा ने कहा केडी भंडारी ने इलाके का जो विकास अपने कार्यकाल में करवाया था और जो आपसी भाईचारा केडी भंडारी के कार्यकाल के दौरान जालंधर नॉर्थ में विकसित हुआ।
आज जालंधर नॉर्थ के लोग उस समय को याद करते हैं और 20 फरवरी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जब एक-एक वोट केडी भंडारी को डालकर लोग एक बार फिर से जालंधर नार्थ से भंडारी को सेवा का मौका देंगे।